• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

दावत ए इफतार में जुटे हर समुदाय के लोग

Posted on: Sat, 09, Jun 2018 7:38 AM (IST)
दावत ए इफतार में जुटे हर समुदाय के लोग

दरभंगाः (राजेश कुमार साहु) पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ की ओर से दरभंगा शहर के लालबाग मोमिन हॉल में एक विशाल दावत-ए-इफतार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सभी समुदाय के लोग उपस्थित हुए खासकर रोजेदारों ने अधिक संख्या में दावत-ए-इफतार में पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनाया। दरभंगा के सांसद श्री कीर्ती झा आजाद बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। श्री झा ने कहा कि दावत-ए-इफतार से आपसी भाईचारे को अधिक बढ़ावा मिलता है। उन्होंने हर्ष जताते हुए कहा कि मिथिलांचल का इलाका दरभंगा अमन शांति की जगह है और आपसी सौहार्द बनाए रखने में अपने आप में एक मिसाल है। यहाँ कई बार असमाजिक तत्वों ने शांति सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास भी पूर्व में किया लेकिन यहाँ की सम्मानित जनता ने उसे सफल नहीं होने दिया।

इस अवसर पर बतौर विश्ष्टि अतिथि डा0 अजीत कुमार चैधरी, ओम प्रकाश खेड़िया उर्फ मिठ्ठु खेड़िया, सदर डी0एस0पी0 अनोज कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सुमन, अजय जालान, नारद यादव, नवीन सिन्हा, बदरे आलम खान (पूर्व प्राचार्य), दीदार हुसैन चांद, प्रो0 अशोक झा, प्रो0 मदन झा, बैद्यनाथ यादव, भूषण मंडल, आदि उपस्थि हुए। वहीं बड़ी संख्या में सम्मानित अतिथि के रूप इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम, मकसूद आलम पप्पु खान (उपाध्यक्ष), डा0 राहत अली (प्रवक्ता), मुर्तुजा राईन, हारून रषीद, अमानुल्लाह बाबर, मो0 फिरोज, गुलाब मोहम्मद, मो0 तुफैल अहमद आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप