• Subscribe Us

logo
22 मई 2024
22 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

जल्द ही बिखर जायेगा एनडीए का कुनबा-फातमी

Posted on: Sat, 07, Apr 2018 4:39 PM (IST)
जल्द ही बिखर जायेगा एनडीए का कुनबा-फातमी

दरभंगा (राजेश कुमार साहु) पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने कहा है कि भाजपा की केंद्र सरकार लोगों से जो वादे करके सत्ता तक पहुंची थी। लेकिन उसने कोई वादा पूरा नहीं किया। इसीलिए आगामी चुनाव को देखकर राजग के साझीदार बिखर रहे हैं। कुछ तो बिखर गए हैं और कुछ जल्द ही बिखर जाएंगे। इस सरकार में संविधान के साथ हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ 28 अप्रैल को राज मैदान में संविधान बचाओ रैली होगी। जिसे पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव संबोधित करेंगे। शुक्रवार को दिल्ली मोड़ के पास संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने उक्त घोषणा की श्री फातमी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे।

इस हिसाब से 5 वर्षों में 10 करोड़ युवकों को रोजगार मिलना चाहिए था। लेकिन 5 वर्ष में 10 लाख युवकों को रोजगार नहीं मिला। इसी प्रकार महंगाई कम करने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री के कार्यकाल में आज पेट्रोल? 82 प्रति लीटर बिक रहा है। विदेशों से काला धन वापस लाने की बात कही गई थी। लेकिन वह वादा भी आज तक पूरा नहीं हो सका। किसानों को कोई लाभ नहीं मिला। आज भी किसान आत्महत्या करने पर विवश हैं। इन सब को देखकर तेलुगू देशम पार्टी और शिवसेना ने तो पहले ही घोषणा कर दी है कि वह अब अलग रहेंगे।

लेकिन अभी और भी लोग राजग का साथ छोड़ने वाले हैं। इनमें रामविलास पासवान और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का भी नाम आ रहा है। जीतन राम मांझी की हम तो पहले ही अलग हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जब से नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ गठबंधन किया है बिहार में अपराध का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ गया है। इस अवसर पर प्रदेश राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष बद्री पूर्वे, जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, विधायक डॉ फराज फातमी, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष भोला साहनी, महानगर अध्यक्ष वरुण कुमार महतो, जिला प्रवक्ता राशिद जमाल ,शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ नारद यादव, विक्रांत पंजियार आदि भी थे




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: लोकसभा चुनाव में एक तरफ रामभक्त, दूसरी तरफ रामद्रोही आधी आबादी ने लगाया जोर, कहा फिर सांसद बनेंगे हरीश बड़े नेताओं को बुलाने में कमजोर पड़ रहा है इंडिया अलायंस ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने सफाईर्मी को धमकाया, बूथ नही जिताया तो जान से मार देंगे, पीड़ित मांग रहा इंसाफ राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाना चाहती है कांग्रेस- प्रधानमंत्री जीत का रिकर्ड बनायेगा इंडिया गठबंधन- बसंत चौधरी पीएम के आगमन पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष हाउस अरेस्ट Deoria: योगी सरकार में रिकार्ड बना रहे हैं पुलिस कस्टडी में मौत के मामले Siddharth Nagar: सीएम योगी के सामने मंच पर गिर पड़े सांसद जगदम्बिका पाल