• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

निगरानी ने रिश्वत लेते हुए बीईओ को दबोचा

Posted on: Thu, 05, Apr 2018 9:35 PM (IST)
निगरानी ने रिश्वत लेते हुए बीईओ को दबोचा

पूर्बी चंपारण (रमन कुमार साहु) तबादले के चक्कर में नौ महीने से बंद पड़े वेतन भुगतान के लिए रिश्वत लेना पकड़ी दयाल बीईओ को महंगा पड़ गया। मोतिहारी में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की टीम ने गुरुवार को पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ी दयाल के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिंदा राम को दबोचा।

शिक्षक से घूस लेना बीईओ को महंगा पड़ गया। 65 हजार रुपये रिश्वत के साथ पकड़ी दयाल बीईओ रंगे हाथों गिरफ्तार किये गये। बीईओ की गिरफ्तारी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) सह आवास से की गई। उनके खिलाफ राजेपुर नवादा निवासी सह शेखपुरवा मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक कृष्णदेव राम ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने महीनों से बंद वेतन के कारण अपनी स्थिति दयनीय बतायी। शिक्षक ने अपनी शिकायत में कहा था कि तबादले के चक्कर में नौ महीने से बंद पड़े वेतन भुगतान के लिए बीईओ ने 75 हजार रुपये की रिश्वत मागी थी। रिश्वत की राशि में से दस हजार रुपये अग्रिम के तौर पर ले लिए थे।

शेष 65 हजार की राशि की माग की जा रही थी। इस बीच शिक्षक की सूचना पर गुरुवार को निगरानी के पुलिस उपाधीक्षक महाराजा कनिष्क कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने अपना जाल बिछाया। शिक्षको को बताया गया कि किस प्रकार से सच्चाई सामने लायी जा सकती है। शिक्षक पूरी तैयारी के साथ बीईओ को बचे पैसे देने पहुंचे। इधर टीम अपनी तैयारी के साथ उसको फॉलो करते रहे। जैसे ही शिक्षक से रिश्वत के रुपये बीईओ ने लिए टीम ने उन्हें रंगे हाथों धर दबोचा और अपने साथ ले गई।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार