• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

10 कुंतल खोवा लावारिस हालत में जब्त

Posted on: Mon, 26, Feb 2018 9:00 AM (IST)
10 कुंतल खोवा लावारिस हालत में जब्त

मऊः (सईदुज़्जफर) प्राइवेट बस पर 13 बोरियों में भरकर ले जाये जा रहे 10 कुंतल खोया व्यापारी छोड़कर भाग खड़े हुए या यूं कहें तो लावारिस हालत में 10 कुंतल खोवा खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा एक प्राइवेट बस से जब्त किया गया।

खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी एसके त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी गाजीपुर से एक प्राइवेट बस पर लादकर खोवा बड़हलगंज की तरफ जा रहा था। सूचना के आधार पर भीटी प्राइवेट बस अड्डे के पास बस को रुकवा कर तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक की 13 बोरियों में भर कर रखा खोया मिला। जिसके मालिक के विषय में पूछने पर कोई उक्त माल का मालिक अपने को बताने को तैयार नहीं हुआ। बस के कर्मचारियों द्वारा भी उसका संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा सकी, जिसे उतरवाकर विभाग द्वारा अपनी कस्टडी में रख लिया गया है। जब्त खोए के संबंध में कानूनी कार्यवाही की जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार