• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आरडी दफ्तर पहुंचे नाराज व्यापारी, किया हंगामा

Posted on: Sat, 07, Oct 2017 9:01 AM (IST)
आरडी दफ्तर पहुंचे नाराज व्यापारी, किया हंगामा

रायबरेलीः (आकाश अग्निहोत्री) आरडीए की करतूतों से शायद ही कोई अनजान हो। व्यापारी नेता बसन्त सिंह बग्गा और जावेद खान और भी व्यापारी अचानक से आरडी दफ्तर पहुचे तो पूरे दफ्तर का माहौल गरमा गया। पूरा वाक्या यह है कि नगर के प्रगति पुरम में ग्रीन लैंड पर हुए अवैध निर्माण को हटवाने से नाराज व्यापारियों के निशाने पर जब अभियंता आ गए व्यापारियों ने कहा कि नगर में खुलेआम अवैध काम्प्लेक्स बन रहे है, आवासीय भवनों के मानचित्र पास कर उन पर कामर्शियल निर्माण होता है, लेकिन उन पर कार्यवाही नही होती। कार्यवाही के नाम पर सिर्फ निचले तबके के लोगो और व्यापारियों पर आजमाइश कर वाहवाही ली जाती है। व्यापारी व व्यापारी नेता यह एक्सईएन एके राय से मिले और उन्ही के कक्ष में एई एनएस चौहान भी मौजूद थे, व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया और प्राधिकरण की कार्यवाही का कड़ा विरोध किया। कहा कि प्राधिकरण ने बिना किसी सूचना के कार्यवाही की जिससे दुकानदारों का काफी नुकसान भी हुआ। जिसके बाद व्यापारियों और अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोक भी हुई, काफी हुड़दंग सुन अन्य अभियंता भी आ गए यही माहौल करीब घण्टो देखने को मिला। व्यापारियों के बढ़ते दबाव को देख एक्सईएन ने माफी मांगने के साथ कहा कि नियम सबके लिए एक है, सिर्फ छोटे व्यापारियों के लिए नही। साथ ही यह भी कहा आगे से पक्षपात नही होगा। इस घटना के बाद दफ्तर में पूरा दिन माहौल गर्म रहा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।