• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

प्रभु की रेल स्वच्छ भारत अभियान में फेल

Posted on: Fri, 21, Oct 2016 9:21 PM (IST)
प्रभु की रेल स्वच्छ भारत अभियान में फेल

गुवाहाटी से पवन शुक्ल की रिपोर्ट: भाजपा के राज्य असम की राजधानी गुवाहाटी जक्शन पर साफ-सफाई और जल संरक्षण की हवा निकाली जा रही है। भाजपा शासित राज्य होने के बावजूद यहां प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षा को लेकर गंभीरता नही है।

बताते चलें कि गुवाहाटी जंक्शन के मुख्य आगमन और निगमन द्वार के ठीक बगल में स्थित पानी की टंकी से पानी सुबह लगातार पानी ओवरफ्लो होकर गिरता रहता है, वही दूसरी ओर फ्लेटफार्म संख्या 7 पर पानी स्टोरेज के लिए रखे सिंटेक्स की तीन टंकियों से पानी ओवरफ्लो होकर फ्लेटफार्म संख्या 7 पर बहता रहता है। जिससे उस फ्लेटफार्म पर ट्रेन फ्लेस होने के बाद यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान को यहां झटका लग रहा, खत्म होते जल श्रोतों को संरक्षित करने मंशा पर जिम्मेदार ही पानी फेर रहे है। इस प्रकार प्रतिदिन न जाने कितना बेकार बह जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील को भी गुवाहाटी रेलवे ठेंगा दिखा रहा है। दूसरी ओर पीएम मोदी के अभीयान जल है तो कल है को भी झटका लग रहा। अगर भाजपा शाशित राज्यों की यह दशा है तो गैर भाजपा शासित राज्यों से पीएम और रेलमंत्री भला क्या उम्मीद रखेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप