• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

नवनिर्मित भवन का वैदिक मंत्रों के बीच उद्घाटन

Posted on: Tue, 09, Aug 2016 2:44 PM (IST)
नवनिर्मित भवन का वैदिक मंत्रों के बीच उद्घाटन

बिन्दुखत्ता, हल्द्वानी (सूचना)- सूबे के श्रम मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने नागेश्वर शिव मन्दिर विकासपुरी इन्द्रानगर, बिन्दुखत्ता के नवनिर्मित भवन का वैदिक मंत्रों के बीच उद्घाटन किया।

आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री दुर्गापाल ने कहा कि मन्दिर एवं देवालय हमारी आस्था एवं विश्वास के प्रतीक हैं। आस्था एवं विश्वास से ही हमें दुखों से मुक्ति मिलती है। आज प्रत्येक व्यक्ति विभिन्न समस्याओं से परेशान है। समस्याओं के निदान एवं मन की शान्ति के लिए व्यक्ति मन्दिर एवं देवालयों को आश्रय लेता है। इसलिए हमें मन्दिरों के सौन्दर्यीकरण एवं विश्राम गृह की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।

श्री दुर्गापाल ने नागेश्वर शिव मन्दिर के सौन्दर्यीकरण के लिए एक लाख पच्चीस हजार रूपये विधायक निधि से दिये साथ ही नागेश्वर शिव मन्दिर के समीप बन रहे सामुदायिक भवन एवं शौचालय निर्माण के लिए 75 हजार की धनराशि भी विधायक निधि से दी। उन्होनें कार्यदायी संस्था से कार्य मंे गुणवत्ता एवं सुन्दरता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। श्री दुर्गापाल द्वारा मन्दिर भवन के लिए किये गये धार्मिक कार्य हेतु भूमि दानदाता रतन सिंह दानू की सराहना की गयी।

कार्यक्रम में अध्यक्ष मन्दिर समिति बालादत्त सती, सचिव देव सिंह दरियाल, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह जीना, चन्द्र सिंह दानू, दान सिंह, प्रकाश जोशी, पंकज धामी, बाबी जीना, हरीश जोशी, रतन सिंह दानू, रणजीत सिंह कुलेगी, दलवीर सिंह कफोला, भोलादत्त जोशी, चंचल सिंह रजवाल, मोहन सिंह, दान सिंह, दीप जोशी एवं बडी संख्या में श्रद्धालु एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा