• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सांस्कृतिक कार्यक्रम में छा गया बचपन

Posted on: Tue, 10, May 2016 8:57 PM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छा गया बचपन

प्रतापगढ़: (शिवेश शुक्ला) नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपनी थिरकन से अपनी प्रतिभा का अहसास कराया। नृत्य, संगीत, नाटक से सबका मन मोह लिया। दर्शक एवं अभिभावक भाव विभोर हो उन्हें निहारते रहे। अवसर था शनिवार की शाम सदर स्थित संस्कार प्रज्ञावर्धन एकेडमी के छठें वार्षिकोत्सव का।

कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ विजय कुमार ने किया। इसके साथ ही बाल मेले को भी विजय कुमार शुभारंभ करके बच्चों के लिए खोल दिया।

उन्होंने कहा कि यही नन्हें-मुन्ने बच्चे भारत के भविष्य हैं। विशिष्ट अतिथि डीआइजी सीआरपीएफ अशोक कुमार ने कहा कि भावी भारत को मजबूती देनी है तो इन बच्चों में दृढ़ निश्चय एवं देश प्रेम की भावना इसी तरह से जगानी होगी। विद्यालय प्रबंधक नीतू राजेश अग्रवाल ने सबका स्वागत किया। इसके बाद बच्चों का कार्यक्रम शुरू हुआ।

गणेश एवं हर्ष प्रताप ने सरस्वती वंदना, जंगल बुक, बेटी की पुकार में रिशिका, प्रार्थना, इरम, परी, अनन्या, कशिश, वैष्णवी, आयशा, ऊमा (लक्ष्मी), मानष, हर्ष, राज, अखण्ड ने प्रस्तुति दी। ऋषिकेश, आकाश, सत्यम, राज, आदित्य, अग्र, वैभव मिश्रा, वैभव गुप्ता, इसरार, गर्व, विजय एवं काशिक की प्रस्तुति सराहनीय रही। नाटक भाष्मासुर में हर्ष, हर्षराज, संकल्प, शिवांगी, समृद्धि, मानस, अखण्ड, क्षमा, ऋतिका, प्रार्थना, प्रगति की कला देख दर्शक भाव विभोर हो उठे। व्हाट्स-ऐप पर समाज की भूमिका पर मंचन में सारस्वत, पीयूष, पार्थ, प्रतीक्षा, रोज, ऋतिका, सानिया, गरिमा, दिव्यांशु ने दिशा दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष जय नारायण अग्रवाल, डा. घनश्याम अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल सहित लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट अक्षय तृतीया के दिन एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने अतुल आटो प्रतिष्ठान का उद्घाटन सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय Lucknow: संतकबीर नगर बीएसए आफिस का बाबू रिश्वत लेते धराया Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार