• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

हेमा मालिनी को आवंटित जमीन को लेकर कांग्रेस उग्र

Posted on: Sun, 31, Jan 2016 4:30 PM (IST)
हेमा मालिनी को आवंटित जमीन को लेकर कांग्रेस उग्र

मुंबईः बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी को डांस एकेडमी के लिए आवंटित ज़मीन का मामला तूल पकड़ने लगा है। महिला कांग्रेस ने उनके बंगले तक मोर्चा निकालकर ज़मीन वापस लेने की मांग की।

डांस एकेडमी के नाम पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को मिले ज़मीन के मुद्दे पर कांग्रेसी कार्यकर्ता तांडव की मुद्रा में नजर आए। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने कहा, एक तरफ सरकार सालों पहले हमारी संस्था या किसी अख़बार को दी गई ज़मीन के लिए जांच कराती हैं, दूसरी तरफ अपनी हिरोइन को सस्ते दाम में ज़मीन देती है, ये घोटाला नहीं है क्या... देवेन्द्र फडणवीस हेमा मालिनी को दी गई ज़मीन फौरन वापस लें।

मुंबई के जुहू इलाके में 2 हज़ार स्क्वायर मीटर का करोड़ों का ये प्लॉट हेमा को 70,000 रुपये में मिला। लेकिन उन्हें 2002 में ऐसी ही ज़मीन एकेडमी के लिए मिली थी, जिसे महाराष्ट्र सरकार ने वापस नहीं लिया आरटीआई से ये जानकारी मिली है। सरकार का कहना है कि हेमा के ट्रस्ट को दी गई ज़मीन के लिए 1976 के रेट पर कीमत वसूली गई, 1983 में बने कानून के मुताबिक। इस मामले में अभी तक हेमा मालिनी की तरफ कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

माध्यम रेड हैण्डेड न्यूज




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।