• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगायी डुबकी, कमाया पुण्य

Posted on: Wed, 25, Nov 2015 9:19 PM (IST)

कुण्डा, प्रतापगढ़ (अरूण द्विवेदी): कार्तिक पूर्णिमा पर क्षेत्र के मानिकपुर स्थित मां ज्वालामुखी धाम पर लगने वाला पांच दिवसीय मेला भारी अव्यवस्थाओं के बीच बुधवार से प्रारंभ हो गया। मंगलवार को ट्रस्ट के पदेन अध्यक्ष उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले की औपचारिक शुरूआत कर दिया था। मंगलवार से श्रद्धालुओं का धाम पर आना शुरू हो गया था, बुधवार तक कई जनपदों के हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा इलाका भक्ति एवं आस्था के सागर में हिलोरें ले रहा था। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर भारी संख्या मंे श्रद्धालुओं ने क्षेत्र के हौदेश्वर नाथ धाम, करेंटी, गोतनी, श्रृंगवेरपुर धाम स्थित पतित पावनी मां गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। देर शाम गंगा के तट पर लोगों ने दीपदान कर देवताओं को प्रसन्न किया। देव दीपावली के अवसर पर ग्राम्यांचल में भी ग्रामीणों ने विभिन्न शिवालयों में दीपदान कर मनोकामना पूर्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। उधर, जनपद के मानिकपुर गंगा तट पर स्थित मां ज्वालामुखी धाम पर प्रति वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला पांच दिवसीय मेला भारी अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुआ। मंदिर ट्रस्ट के सचिव डा0 विजय कुमार यादव के मागंों की ओर प्रशासन का ढीला रवैया मेले में आए श्रद्धालुओं पर भारी पड़ रहा था। मेले में प्रकाश, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय, रैन बसेरा सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं नदारद है जिससे भक्तों में प्रशासन के प्रति गुस्सा हे लेकिन दूरदराज के होने के नाते वह चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे। देव दीपावली पर गंगा तटों पर हुए दीपदान से मानों पूरा ब्रम्हांड धरती पर उतर आया हो। कार्तिक माह त्यौहार का माह भी होता हे तथा भगवान विष्णु के जागरण के साथ मांगलिक कार्यो का आरंभ भी होता है। बताया जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा का देवता भी पूरे वर्ष इंतजार करते हैं साथ ही गृहस्थों को भी वर्ष भर के गंगा स्नान का पुण्य कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी लगाने से मिल जाता है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।