• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों का चक्काजाम कर जताया विरोध

Posted on: Sat, 06, Feb 2021 11:45 PM (IST)
केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों का चक्काजाम कर जताया विरोध

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानून रद्द करने और कृषि जिंसों की खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य का गारंटी कानून बनाने की मांग को लेकर पूरे देश भर में जो कृषि बिल पास किये है उनको वापस लेने के लिए किसानों ने शनिवार को कस्बे की मुख्य सड़क पर धरना लगाकर दोनों तरफ से जाम कर दिया। यह जाम दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक रहा।

आस पास के गांवों में किसानों ने भी इसमें भाग लिया। किसान सुबह 11 बजे ही केजीएम गार्डन के सामने पहुंच गए व धरना लगाकर दोनों ओर से बेरिकेड्स लगा दिए जिससे वाहनों की आवाजाही रुक गई।सभास्थल को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता सुखदेव सिंह जाखड़ ने कहा कि केन्द्र की बीजेपी सरकार किसानों के साथ साथ आढ़तियों व मजदूरों की विरोधी सरकार है। किसान नेता मनोज बेनीवाल ने कहा कि अगर किसान पीछे हट गया तो आने वाले दिनों में केन्द्र सरकार द्वारा किसानों का मुँह बन्द करवा दिया जाएगा।

कॉमरेड जगदीश सारस्वत ने भी मोदी सरकार के इस काले कानून का विरोध कर किसानों व मजदूरों को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की बात कही। पेस्टिसाइड यूनियन के अध्य्क्ष लखसेर सिंह बराड़ ने कहा की इन तीनो कृषि कानूनों के आने से किसानो की जमीन बड़ी कंपनियों के यहाँ बंधक बन जाएगी, केंद्र की तानाशाही सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है,तथा देश को चंद पूंजीपतियों के अधीन करने की साजिश की जा रही है,किसान इस देश की रीढ़ है अगर देश के अन्नदाता की बात ही नही सुनी जाएगी तो जनता का लोकशाही से विश्वास उठ जाएगा।

इस दौरान इस जाम में इमरजेंसी वाहनो जैसे कि एम्बुलेंस व बीमार लोगो को आगे जाने दिया बाकी हर प्रकार के वाहनों को रोका गया। जाम के दौरान जाम में किसी प्रकार कोई परेशानी न हो इसलिए थानाधिकारी ओमप्रकाश सुथार भी गस्त पर रहे व पुलिस जाब्ता लगाया। चक्काजाम करने वालों में आढ़त व्यापारी कृपालसिंह जाखड़, कांग्रेस नेता सुखदेव सिंह जाखड़, पूर्व डायरेक्टर रामनिवास गोदारा, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश ढाका, विजय सिंह पूनियां,इंद्राज कड़वा,शिव डेलू,राजेन्द्र भाखर,मदन जांगू किसान नेता मनोज बेनीवाल, सिहागान सरपंचपति बिंदुजगदीश सारस्वत, जग्गसिह खाराचक, कामरेड रवि बावलिया सहित काफी संख्या में किसान व युवा वर्ग शामिल रहा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।