• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

चित्रकूट में कारोबारी के बेटे का अपहरण कर हत्या

Posted on: Tue, 13, Feb 2024 9:40 PM (IST)
चित्रकूट में कारोबारी के बेटे का अपहरण कर हत्या

यूपी डेस्कः सरकार के दावों के मुताबिक गुण्डों बदमाशों को पुलिस जेल भेज चुकी है। ऐसे में गंभीर अपराधों को कौन अंजाम दे रहा है ? मामला चित्रकूट का है। यहां बदमाशों ने कारोबारी के बेटे का अपहरण कर उसे 3 दिन तक अपने चंगुल में रखा और बाद में उसे मौत के घाट उतार दिया। सोमवार देर रात पहाड़ी पर उसका शव मिला है। किडनैपर्स ने पिता को फोन करके 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। पिता ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन, पुलिस बेटे सुधांशु तक पहुंचती। इससे पहले ही किडनैपर्स ने हत्या कर दी। पुलिस ने 3 किडनैपर्स को पकड़ लिया है। उन्हीं की निशानदेही पर शव बरामद किया है। 10 फरवरी यानी शनिवार को अपहरण हुआ था। वारदात की सूचना पर एडीजी प्रयागराज जोन भी मौके पर पहुंचे हैं। रैपुरा थाना स्थित कस्बा की कालोनी में रहने वाले राजधर कोरी पान-मसाला कारोबारी हैं। उनका 16 साल का बेटा सुधांशु गांव के ही स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था।

वह शनिवार दोपहर घर से अचानक लापता हो गया। पहले भी वह एक दो दिन इधर-उधर जा चुका था। ऐसे में परिवार ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और पुलिस सूचना भी नहीं दी। राजधर काम के सिलसिले में कानपुर चले गए। पिता ने बताया कि सोमवार को किसी ने फोन करके कहा कि उनके बेटे का अपहरण हो गया है। बेटा उनके पास है। किडनैपर्स ने 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पिता राजधर ने बताया कि पहले उनको बेटे के किडनैप होने की बात पर विश्वास नहीं हुआ। क्योंकि, सुधांशु एक-दो बार पहले भी बिना बताए घर से दोस्तों के साथ जा चुका था।

इसलिए उन्होंने फोन पर ज्यादा रिस्पांस नहीं किया। पिता ने बताया कि जब शुरू में उन्होंने किडनैपर्स की बात पर ज्यादा रिएक्ट नहीं किया तो उन्होंने बेटे सुधांशु से उनकी फोन पर बात कराई। बेटे की आवाज सुनकर राजधर चौंक गए। वह बेटे से कुछ बात कर पाते उससे पहले ही किडनैपर्स ने फोन ले लिया और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। कहा शाम तक कर्वी के बेडी पुलिया पहुंच जाना नहीं तो लड़के को मार देंगे। राजधर ने बताया कि किडनैपर्स ने कहा कि पैसा सिर्फ कैश में चाहिए। उन्होंने तुरंत पत्नी मंजू और रिश्तेदारों को फोन किया।

पत्नी ने थाने जाकर पुलिस को सूचना दी। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। आनन-फानन जिस नंबर से कॉल आई थी उसको सर्विलांस पर लगाया। आसपास जांच की। इस आधार पर पुलिस ने गांव के एक युवक आलोक पटेल को उठाया। इसके बाद पास के गांव में रहने वाले प्रिंस पटेल और विनय पटेल को भी पकड़ा। पुलिस की सख्ती से टूट गए। किडनैपिंग और हत्या की बात कबूली। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने देवांगना से सटे पहाड़ के पास सुधांशु का शव बरामद किया। 3 दिन तक सुधांशु को कहां रखा? इस मामले में और कौन-कौन इनवॉल्व हैं, उनका भी पता लगाया जा रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।