• Subscribe Us

logo
22 मई 2024
22 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

70 सालों में उतने मेडल नही आये जितने पिछले एशियन गेम्स में आये

Posted on: Wed, 20, Dec 2023 9:22 PM (IST)
70 सालों में उतने मेडल नही आये जितने पिछले एशियन गेम्स में आये

गोरखपुर, उ.प्र.। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने बुधवार को गोरखपुर में कहा “70 साल में एशियन गेम्स में कभी भी इतने मेडल नहीं आए, जो मेडल पिछले एशियन गेम्स में आए। मोदी ने भारत को इंडिया के दायरे से निकालकर भारत के दायरे में पहुंचा दिया है। इस बात को समझना चाहिए। 2014 में खेल में सिर्फ एक हजार दो सौ 19 करोड़ का बजट था।

लेकिन आज खेल में तीन हजार तीन सौ 97 करोड़ का बजट है, 2014 से पहले कोई ओलिंपिक पोडियम टीम नहीं थी। अब टारगेट पोडियम ओलिंपिक टीम बनी है।“सीएम योगी ने कहा,“प्रदेश ने संकल्प लिया है कि खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएंगे। हर गांव में स्टेडियम होगा। 500 खिलाड़ियों को डिप्टी एसपी, नायब तहसीलदार जैसे पदों पर नौकरी दी गई है। खेल कोटे से 500 पद के लिए जल्द आवेदन मांगे जाएंगे। जो खिलाड़ी मेडल प्राप्त करेगा, उसे सरकारी नौकरी और आजीवन भरण पोषण देंगे।“उन्होंने कहा, ’’यूपी से इंसेफेलाइटिस खत्म हो रहा है। 40 साल में पूर्वी यूपी के करीब 50 हजार बच्चों को निगल लिया था। पीएम मोदी के संकल्पों के अनुरूप इसे समाप्त कर दिया गया है। जब उनके हाथों में सत्ता आई, तब भारत दुनिया की 11वीं-12वीं अर्थव्यवस्था था। आज भारत की अर्थव्यवस्था देश, दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थ व्यवस्था है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: लोकसभा चुनाव में एक तरफ रामभक्त, दूसरी तरफ रामद्रोही आधी आबादी ने लगाया जोर, कहा फिर सांसद बनेंगे हरीश बड़े नेताओं को बुलाने में कमजोर पड़ रहा है इंडिया अलायंस Siddharth Nagar: सीएम योगी के सामने मंच पर गिर पड़े सांसद जगदम्बिका पाल