• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

राहुल गांधी की सदस्यता बहाल, 137 दिन बाद हुई राहुल की एण्ट्री

Posted on: Mon, 07, Aug 2023 3:21 PM (IST)
राहुल गांधी की सदस्यता बहाल, 137 दिन बाद हुई राहुल की एण्ट्री

नेई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाये जाने के बाद आखिरकार लोकसभा स्पीकर को उनकी सदस्यतस बहाल करनी पड़ी। कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इसे विपक्ष के नये अलायंस इण्डिया की पीली जीत बताया जा रहा है। राहुल गांधी सोमवार को संसद सदस्यता बहाल होने पर 137 दिन बाद संसद भवन पहुंचे।

उनके संसद पहुंचते ही लोकसभा में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने न्यूज क्लिक का मुद्दा उठाया। दुबे ने सदन में कहा, देश में चीन के पैसे से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ माहौल बनाया गया। उधर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, कांग्रेस, चीन और न्यूजक्लिक एक गर्भनाल से जुड़े हैं। राहुल गांधी की ’नकली मोहब्बत की दुकान’ में चीनी सामान साफ देखा जा सकता है। चीन के प्रति उनका प्रेम नजर आ रहा है। वे भारत विरोधी अभियान चला रहे।

राहुल की संसद सदस्यता की बहाली को लेकर आज सुबह से सस्पेंस बना हुआ था। सुबह तक कांग्रेस को यकीन नहीं था कि राहुल की सांसदी आज बहाल हो जाएगी। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि, अगर आज (7 अगस्त) राहुल की सदस्यता बहाल नहीं की जाती, तो कांग्रेस नेता मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट कर दरवाजा खटखटाने का मन बना चुके थे। राहुल की सदस्यता बहाल करने का फैसला लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को लेना था। उन्होंने इस पर देरी न की। आज सुबह 11 बजे लोकसभा सचिवालय के तरफ से अधिसूचना जारी की गई। जिसमें लिखा था, सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त को दिए फैसले में राहुल की सजा पर रोक लगा दी है। ऐसे में उनकी सांसद सदस्यता बहाल की जाती है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत रूधौली विधानसभा से रामप्रसाद चौधरी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त- बसंत चौधरी श्री कृष्णा कंसल्टेंसी का उद्घाटन, एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी बीमा सेवायें- बसन्त चौधरी बाल विवाह की शिकायतों पर होगी त्वरित कार्यवाही बसपा नेता पूर्व प्रत्याशी अशोक कुमार मिश्र ने त्याग पत्र दिया बस्ती में शो पीस बने हैं ट्राफिक सिग्नल, जागरूकता के नाम पर लाखों डकार जाते हैं लोग