• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

जीवंत माने जाने वाली नर्मदा परिक्रमा को मिल सकता है वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा

Posted on: Thu, 18, May 2023 2:03 PM (IST)
जीवंत माने जाने वाली नर्मदा परिक्रमा को मिल सकता है वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा

गुजरात डेस्क (बीके पाण्डेय) देश व गुजरात राज्य के लाखो लोगो की आस्था के साथ जुड़ी नर्मदा परिक्रमा यूनेस्को की सांस्कृतिक विरासत की सूची में समाहित किया जा सकता है। मध्यप्रदेश के पर्यटन व संस्कृति विभाग ने यूनेस्को की इंटेजिबल सूची के लिए इसका नाम केन्द्र सरकार के पास भेजा है व अगर यहा से अनुमति मिली तो नर्मदा परिक्रमा यूनेस्को की सूची में समाहित हो सकती है।

नर्मदा परिक्रमा का काफी ज्यादा धार्मिक व अध्यात्मिक महत्व माना जाता है। लगभग 2624 किमी की पूरी यात्रा नर्मदा के उद्गम स्थान अमरकंटक से शुरु होकर गुजरात के भरुच जिले से होकर अमरकंटक पर ही वापस जाकर समाप्त होती है। नर्मदा परिक्रमा तीन से चार माह में पूरी की जा सकती है। अमरकंटक समुद्र के जलस्तर से 3600 फुट की उंचाई पर स्थित है व अमरकंटक को नदियों की माता कहा जाता है। अमरकंटक में स्थित कोटि तीर्थ में माँ नर्मदा का मूल स्थान है। यहा पर नर्मदा उद्गम कुंड है जहाँ से नर्मदा नदी बहती हैं।

यहा से लगभग पांच नदियाँ निकलती है जिसमें नर्मदा, सोन नदी व जोहिला नदी प्रमुख हैं। यहा पर सफेद रंग के लगभग 34 मंदिर स्थित हैं। नर्मदा नदी का धार्मिक महत्व रामायण,महाभारत व पौराणिक ग्रंथों में वर्णित किया गया है। हिन्दु धर्म में एैसी मान्यता है कि इस नदी के किनारे स्थित तीर्थ स्थानों का भ्रमणँ कर लेने भर से ही व्यक्ति को पुण्य मिल जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह नदी कुंवारी स्वरुप में है।

नर्मदा परिक्रमा तीन से चार माह में पूरी होती है मगर कुछ वरिष्ठ लोगो के कथनानुसार अगर नर्मदा परिक्रमा सही रीति से की जाये तो तीन वर्ष तीन माह व तेरह दिन लगता है मगर कुछ लोग परिक्रमा को 108 दिन में भी पूरी करते हैं। नर्मदा परिक्रमा रुट में अमरकंटक, माई की बगिया से नर्मदा कुंड, मंडला, जबलपुर, भेड़ाघाट, बरमानघाट, पटाईघाट, मागरोल, जोशीपुर, छापामेर, नेमावर, नर्मदा सागर, पमाखेडा ,धवरी कुंड, ओमकारेश्वर, बाल्केश्वर, इंदोर, खलेश्वर, धर्मराई, कतारखेड़ा, शुलपडी झाड़ी, हस्तीसंग, छापेश्वर, सरदार सरोवर, गरुडेश्वर, चांदोद व भरुच आता है। उल्लेखनीय है कि भारत में एकमात्र नर्मदा की परिक्रमा की जाती है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां डीएम ने दिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश जाति धर्म की राजनीति नही करती कांग्रेस- ज्ञानेन्द्र भारत के इतिहास में अमर हैं महाराणा प्रताप Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़ Deoria: खून का रिश्ता शर्मसार, बाप ने लूट ली बेटी की इज्ज़त DELHI - New Delhi: तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 महिलाओं समेत 8 की मौत