• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

स्कूल की छत गिरी, 8 छात्र घायल

Posted on: Sat, 11, Feb 2023 1:42 PM (IST)
स्कूल की छत गिरी, 8 छात्र घायल

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) भरुच जिले के आदिवासी बाहुल्य नेत्रंग तहसील में 59 साल पुराने उच्चतर माध्यमिक श्री नवरंग विद्या मंदिर स्कूल का स्लैब शुक्रवार को पढ़ाई के समय ही टूटकर गिर जाने से खलबली मच गई। स्लैब के गिरने से कक्षा में पढ़ाई कर रही आठ छात्राएं घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए समीप के स्वास्थय केन्द्र में दाखिल कराया गया।

आदिवासी इलाके में स्कूलों की हालत जहां दयनीय है वहीं शिक्षकों की कमी का भी समाचार आये दिन सामने आता रहता है। जर्जरित स्कूलों में पढऩे वाले आदिवासी बालक जान को खतरे में रखकर पठन पाठन के लिए विवश हैं। नेत्रंग तहसील के मोरियाणा गांव में श्री नवरंग विद्यामंदिर उच्चतर माध्यमिक स्कूल की स्थापना वर्ष 1964 में की गई थी। स्कूल के देखभाल के अभाव में 59 साल पुराना भवन जर्जरित व खतरनाक बन गया है।

शुक्रवार की दोपहर को कक्षा दस की छात्राएं वर्ग खंड में पढ़ाई कर रही थी तभी अचानक जर्जरित छत का स्लैब टूटकर छात्राओं पर गिर गया। स्लैब टूटने की घटना के बाद कक्षा में चीख पुकार मच गई थी। स्लैब गिरने से आठ छात्राएं घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए पहले स्थानीय स्वास्थय केन्द्र व उसके बाद जया बेन मोदी अस्पताल अंकलेश्वर में लाकर भर्ती कराया गया। घायल विद्यार्थियों में किंजल वसावा, रोशनी वसावा, जिनल वसावा, वैशाली वसावा, तन्वी वसावा, सेजल वसावा, ज्योतिक वसावा, कौशल्या वसावा शामिल हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।