• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

सिविल अस्पताल में दारु की बोतलों का लगा ढेर, लागू है नशाबंदी का कानून

Posted on: Thu, 05, Jan 2023 2:06 PM (IST)
सिविल अस्पताल में दारु की बोतलों का लगा ढेर, लागू है नशाबंदी का कानून

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) भरुच सिविल अस्पताल के नवीनीकरण के बाद एक ओर मरीजों को अच्छा इलाज मिल रहा है वही सिविल अस्पताल के परिसर में ही विदेशी शराब की काफी ज्यादा खाली बोतलों के मिलने से अनेक सवाल खड़े हो गये हैं। अस्पताल परिसर में सुरक्षा के लिए तैनात निजी सुरक्षा एजेंसी के जवानों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

भरुच सिविल अस्पताल का संचालन निजी एजेंसी को सौंप देने के बाद अस्पताल का कायापल्ट हो गया है। सिविल अस्पताल में मेडिकल कालेज भी चलती है जहाँ पर पढऩे के लिए दूर दराज के इलाके से युवतियाँ भी आती हैं। सिविल अस्पताल के परिसर में पोस्टमार्टम रुम की ओर जाने वाले रास्ते में सडक़ किनारे ही काफी सारी विदेशी शराब की बोतलों का जत्था पड़ा मिला जिसके बाद खलबली मच गई।

अस्पताल परिसर के पिछले हिस्से में अंधरे के समय कतिपय तत्वों की ओर से दारु की महफिल जमाने की बात बोतलों पर से स्पष्ट दिखती है। अस्पताल में 24 घंटे तक सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी चालू रहने के बाद दारु की महफिल जमने की बाल को लेकर अनेक तर्क वितर्क चल रहे हैं। आसपास के लोगो ने कहा कि सिविल अस्पताल में असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ गई है। विदेशी शराब की खाली बोतलों के मिलने से कोई नही कह सकता कि जिले में नशा बंदी कानून का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।