• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पीड़िता न्याय के लिये दर दर भटक रही है, आरोपी खुलेआम घूम रहा है

Posted on: Wed, 28, Sep 2022 9:42 AM (IST)
पीड़िता न्याय के लिये दर दर भटक रही है, आरोपी खुलेआम घूम रहा है

संतकबीर नगरः जिले में चाकू की नोक पर कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़या गांव में स्थित अमारा बैंकिट हाल एवं लान के मैरिज हाल के मालिक ने रिसेप्शन पर काम कर रही किशोरी के साथ 18 सितम्बर को रेप किया था। पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नही कर पाई है। नतीजा ये है कि वह रेप पीड़िता को समझौते का दबाव बनाने बनाने के लिये डरा धमका रहा है। उसे केस वापस लेने के लिये रूपये की लालच दी जा रही है।

पीड़िता नाबालिग का आरोप है, उसके साथ चाकू दिखाकर रेप किया गया। उसके बाद पैसे देकर उसको खरीदने की कोशिश भी की गई। उसके परिवार और उसको जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। पीड़िता नाबालिग का कहना है,’’मैं 2-4 लाख में अपनी इज्जत नहीं बेचूंगी। मुझे इंसाफ चाहिए।’’ मामला खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र का है। घटना के 8 दिन बाद भी पीड़िता न्याय के लिए भटक रही है। उसने सोमवार को एसपी से मुलाकात करके इंसाफ की मांग की। पीड़ित अमारा मैरिज हाल में काम करती थी।

वहां के मैनेजर ने ही उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने बताया, 18 सितंबर को मैरिज हॉल में एक फंक्शन था। दोपहर में संचालक अब्दुल्ला शेख ने मुझे एक कमरे में भेजा। उन्होंने मुझे कमरे का बिस्तर ठीक करने के लिए भेजा था। मैं कमरे के अंदर जाकर बिस्तर सही करने लगी। तभी वो भी पीछे से आ गए। उन्होंने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। उसके बाद मुझे चाकू दिखाकर धमकाने लगे।

उन्होंने मुझे बेड पर गिराकर मेरा रेप किया। जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए। घटना के बाद मैं अपने घर वापस आ गई। मेरी मां ने मुझे केस करने की बात कही। मैंने 1090 पर फोन करके पूरे मामले की जानकारी दी। दूसरे दिन पुलिस मुझे थाने ले आई। वहां मेरा 164 का बयान भी हुआ। पॉक्सो एक्ट में केस भी दर्ज हुआ लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। हम लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। आस-पास के लोग मुझे ही बुरी नजर से देख रहे हैं। मैं घर में छुपकर रह रही हूं। आरोपी खुलेआम घूम रहा है, लेकिन अभी तक पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी तक नहीं कर पाई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया प्रेरित DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी