• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बिजनौर में आफत की बारिश, खाने के पड़े लाले

Posted on: Mon, 26, Sep 2022 1:45 PM (IST)
बिजनौर में आफत की बारिश, खाने के पड़े लाले

बिजनौर, ब्यूरो (फैसल खान) यूपी के बिजनौर में बरसात आफत बनकर आई है। गंगा नदी में आये उफान से नदी नालों तालाबों व खेत खलिहानों से होता हुआ पानी अब गांव की सड़कों व रिहायशी मकानों तक जा पहुंचा है जिसकी वजह से घरों में रखा अनाज खराब हो रहा है। परिवारों के सामने अब खाने पीने के भी लाले पड़ते नजर आ रहे हैं।

पहाड़ो व मैदानी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश के बाद गंगा का जलस्तर तेज़ी से बढ़ा है। बिजनौर का बाजिदपुर गाँव टापू बन गया है। ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक बारिश की वजह से गाँव मे मौजूद तालाब भर गया और पानी सड़कों व घरों में आ गया है जिज़की वजह से ग्रामीण खासे परेशान है। घर मे रखा अनाज व आटा भी पानी मे खराब हो गया है। किचन में भी पानी भर गया है। ग्रामीण सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे है। जल्द ही इन्हे राहत नही मिली तो लोग भूख से मर जायेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।