• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

त्योहारों के मद्देनजर हुई पीस कमेटी की बैठक

Posted on: Tue, 15, Mar 2022 1:45 PM (IST)
त्योहारों के मद्देनजर हुई पीस कमेटी की बैठक

सिद्धार्थनगरः होली एवं शबेबरात का त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह अपर जिलाधिकारी उमाशंकर की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों से आये पीस कमेटी के सदस्यों से थानों में आयोजित की गयी बैठकों का फीडबैक लिया।

जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराये। सदस्यों ने बताया कि इस जनपद में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही है फिर भी होली के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने में हम सभी लोग अपने स्तर से कोई समस्या नही देगें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों ने पीस कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिया कि होली का त्यौहार शान्तिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के लिए अपने स्तर से समस्त तैयारियां पूर्ण रखेंगे।

कोई भी समस्या किसी भी दशा में उत्पन्न नही होना चाहिए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि शहरी, ग्रामीण क्षेत्रो की सफाई व्यवस्था सुनिष्चित करायेंगे। जनपद में समस्त शराब की दुकान 17 मार्च की सायं से 18 मार्च 2022 तक बन्द रहेगी। पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह ने बैठक में उपस्थित समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया कि होली जुलूस के दौरान संदिग्धों पर विषेष नजर रखने के लिए पुलिस बल के जवानों की ड्यिटी सम्बन्धित जुलूस स्थलों पर लगा देंगे जिससे कोई अप्रिय घटना न होने पाये।

होली के पर्व पर जुलूस निकाला जाता है तो उस पर थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्क रहकर स्पेशल पुलिस बल की व्यवस्था करके जुलूस को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करायेगे। सभी लोग बाडी प्रोटेक्टर अपने पास अवश्यक रखे। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी बांसी ओजस्वी राज, उप जिलाधिकारी डुमरियागंज, उप जिलाधिकारी इटवा, उप जिलाधिकारी शोहरतगढ़ उत्कर्ष श्रीवास्तव, समस्त क्षेत्राधिकारी, जिला आबकरी अधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, अधि0अभि0 विद्युत सिद्धार्थनगर, अधिशासी अधिकारी समस्त नगर पालिका, नगर पंचायत, पीस कमेटी के सदस्य, जे.ए. रामकेवल आदि उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार