• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे 3 शिक्षक बर्खास्त

Posted on: Fri, 07, Jan 2022 9:28 AM (IST)
फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे 3 शिक्षक बर्खास्त

सिद्धार्थनगर। उ.प्र. के सिद्धार्थनगर जिले में परिषदीय विद्यालय में फर्जी अंकपत्र पर नौकरी कर रहे तीन शिक्षकों को बीएसए देवेंद्र पांडेय ने बुधवार को बर्खास्त कर दिया। इन शिक्षकों का अंकपत्र एसटीएफ लखनऊ के सत्यापन में फर्जी पाया गया है। विभाग ने अंकपत्र फर्जी मिलने पर नोटिस देकर तीन शिक्षकों को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था, लेकिन नही आने पर तीनो फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया।

एसटीएफ लखनऊ के सत्यापन में नौगढ़ विकास खंड क्षेत्र के वसौनी गांव के कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक रमाकांत मिश्र, शोहरतगढ़ क्षेत्र के मकनपुर गांव के कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक महेंद्र नाथ व इटवा क्षेत्र के बजराभारी गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक सतीश प्रसाद के अंकपत्र सत्यापन में फर्जी मिले हैं। ये तीनों शिक्षक फर्जी अंक पत्र पर नौकरी कर रहे थे।

विभाग ने इनका वेतन रोकते हुए तीन-तीन बार नोटिस देकर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया और उपस्थित होने के निर्देश दिए। ये तीनों शिक्षक फरार चल रहे हैं। बीएसए ने तीनों शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। इस संबंध में बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि एसटीएफ लखनऊ के सत्यापन में तीनों शिक्षकों के अंकपत्र फर्जी मिले हैं, इन्हें अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस देकर बुलाया गया था, वे आए ही नहीं। तीनों को बर्खास्त कर दिया गया है। तीनों के खिलाफ मुकदमे की भी कार्रवाई की जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।