• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

7 वर्षीय सोउमली पाल को मिला कराटे में मिला गोल्ड

Posted on: Fri, 02, Aug 2019 11:35 AM (IST)
7 वर्षीय सोउमली पाल को मिला कराटे में मिला गोल्ड

दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर बंगालः (लक्ष्मी शर्मा) 7 वर्षीय सोउमाली पाल ने अंतर्राज्यीय स्तर पर कराटे प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड हासिल कर भारत का नाम रोशन किया है। पूरा गंगारामपुर जिला इस बेटी की कामयाबी पर गर्व महसूस कर रहा है। जिले के बुनियादपुर में बस स्टेण्ड के पास घर है सोउमली पाल के पिता स्यामल पाल, माँ लिपिका भौमिक दोनों ही पेशे से वकील है। सोउमली 3 साल की उम्र से ही कराटे सीख रही है।

पिता स्यामल पाल ने बताया की मैंने अपनी बेटी को आत्मरक्षा के लिए कराटे सिखना शुरू किया था। पर दिनों दिन उसकी दिलचस्पी कराटे में बढती गई। ये सब उसी की मेहनत का नतीजा है। इससे पहले भी गोवा में हुवे नेशनल कराटे में उसने तीसरा स्थान प्राप्त किया था। अन्य राज्य स्तर पर कराटे प्रतियोगिता में भी उसने बहुत मैडल जीते है। लेकिन ये जीत उसकी नही मेरी नहीं भारत की है। सोउमली क्लास 1 की छात्रा है। पढने में भी बहुत तेज है। सोउमली सप्ताह में एक दिन कभी दो दिन करके कराटे की क्लास करती है।

उसके शिक्षक भी गर्व महसूस कर रहे है। 26 जुलाई से 28 जुलाई तक कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में भारत, जापान, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार कुल सहित 9 देशों के बीच ये कराटे प्रतियोगिता थी जिसमे सोउमली पाल ने फाइनल में म्यांमार को हराकर अपनी जीत दर्ज की और सोना हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया। सोउमली पाल की इस जीत से पूरे जिले में खुशी की लहर है। माता पिता ने खुशी से सोउमली के स्कुल में बच्चो को चोकलेट वितरित किये। सोउमली गंगारामपुर के सेंट पॉल इंग्लिस माध्यम स्कुल की छात्रा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार