• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

चुनावी सभा में उपजा विवाद, छात्रों ने झोंका फायर

Posted on: Sun, 07, Apr 2019 7:25 AM (IST)
चुनावी सभा में उपजा विवाद, छात्रों ने झोंका फायर

काशीपुरः (कुंदन शर्मा) एक चुनावी सभा के दौरान 2 छात्रों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद एक गुट के छात्र ने फोन कर दूसरे गुट के छात्र को गिरीताल मंदिर के पास बुला लिया जहां वह छात्र अपने चार साथियों के साथ पहुंचा। लेकिन वहां पर पहले से ही तैनात 4 से 5 बाइकों पर सवार छात्रों में से एक छात्र ने कहासुनी के दौरान फायरिंग कर दी।

गनीमत रही कि फायर मिस हो गया जिसके चलते छात्र बाल बाल बच गया। गिरीताल मंदिर परिसर में घूम रहे लोगों को एकत्र होते देख आरोपी छात्र दोबारा हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से जानकारी ली। पुलिस आरोपी छात्रों की तलाश में जुट गई है। दरअसल गढ़वाल सभा निवासी साहिल ध्यानी पुत्र मुकेश ध्यानी बाजपुर रोड स्थित स्थित एस आई एम टी कॉलेज में बीसीए चौथे सेमेस्टर का छात्र है। पटेल नगर स्थित संस्कृति ग्रीन में कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत की आज चुनावी जनसभा थी।

जहां पर किसी उदित नाम के युवक ने उसे वहां बुलाया था। जबकि आईटीआई निवासी प्रकाश ठाकुर पुत्र पदम ठाकुर को भी उदित ने ही वहां बुलाया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कुछ कहासुनी हो गई लेकिन यहां पर कुछ लोगों ने मामला शांत करा दिया। जिसके कुछ देर बाद प्रकाश ने साहिल को फोन करके गिरीताल मन्दिर के पास बुला लिया। साहिल अपने दोस्त सुभाष नगर निवासी तेजस चौहान, जीवन शर्मा बंसियो वाला मंदिर निवासी प्रणय शर्मा और कचहरी निवासी विकास शर्मा के साथ गिरीताल मंदिर पहुंचा। जहां पर प्रकाश ठाकुर, राधेहरि निवासी निर्मल रौतेला पुत्र मनमोहन रौतेला अमरजीत रंधावा गौरव आदि करीब 10 12 छात्र पहले से ही मौजूद थे।

इस दौरान कहासुनी की बात को लेकर दोनों पक्षों में कुछ गरमा गरमी हो गई। शराब के नशे में धुत गौरव ने साहिल पर फायर झोंक दिया जो मिस कर गया। इस दौरान लोगों को एकत्र होते देख आरोपी हवाई फायरिंग करते हुये मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची जहां पर उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली। सूचना मिलते ही साहिल के परिजन भी कोतवाली पहुंच गए हैं। हालांकि अभी तक किसी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस तहरीर आने के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है तथा आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश में जुट गई है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।