• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कुम्भ और संगम तभी सफल जब युवाओ को मिले नौकरी

Posted on: Tue, 29, Jan 2019 12:48 AM (IST)
कुम्भ और संगम तभी सफल जब युवाओ को मिले नौकरी

प्रयागराज (सूर्य प्रकाश त्रिपाठी) प्रयागराज में चल रहे कुम्भ की भब्यता को देखने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रयाग आएं जहां उन्होंने निरंजनी अखाड़े के महंत आनन्द गिरी जी से मुलाकात की। प्रसाद भी ग्रहण किया और साधु संतो से मुलाकात भी की। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को अकबर का किला कुम्भ में दान कर देना चाहिए और उसे जनता के लिए खोल देना चाहिए। यदि सैनिकों को रखने में दिक्कत हो रही है तो वो सैनिकों को अपनी चम्बल में भूमि मुफ्त में देने को तैयार है। अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुये बेरोजगारों और किसानो की समस्या भी उठाई। कहा किसानों की फसल आवारा पशु नुकसान कर रहे है जिसे नियंत्रित करना चाहिए और युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने चाहिए। वो कुम्भ में कुल 3 घण्टे रहें उसके बाद लखनऊ के लिए रवाना हुये।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।