• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

चोर छूट गये, भगवान अब भी लॉक अप में

Posted on: Wed, 07, Nov 2018 10:47 PM (IST)
चोर छूट गये, भगवान अब भी लॉक अप में

पटनाः बिहार के समस्तीपुर जिले में वेशकीमती मूर्तियों की डकैती के मामले में अपराधियों की जमानत हो गयी और भगवान अब भी लॉक अप में हैं। दरअसल मुर्तियां सोने की हैं। जिले के सरायरंजन स्थित नरघोघी मठ में 11 अप्रैल को हुई डकैती में पकड़े गए 6 आरोपियों में से 4 को जमानत मिल चुकी है।

जबकि 8 आरोपी पकड़ से बाहर हैं। मगर, श्रीराम की सोने की मूर्तियां समेत अष्टधातु की 14 मूर्तियां 16 अप्रैल से अब तक सरायरंजन थाने में ही रखी हैं। इन सभी की कीमत लगभग 50 करोड़ रुपए गताई गयी है। मूर्तियों को वापस से नरघोघी मठ में पहुंचाने को लेकर न तो पुलिस न प्रशासन और न ही मंदिर न्यास समिति गंभीर है। सरायरंजन का नरघोघी मठ 1347 में बनाया गया था। यहां 32 देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई थीं।

मठ में इस साल अप्रैल में डाका डाला गया और 14 मूर्तियों को लूट लिया गया था। अब इस मठ में कोई भी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए नहीं आता है। जबसे मूर्तियां थाने लाई गईं हैं, तब से इनकी सुरक्षा के लिए एक एएसआई की नियुक्ति भी की गई है। वह दिन-रात पहरा देता है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये प्रयागराज में राहुल, अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुये समर्थक Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार