• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

शौचालय निर्माण में सुस्ती पर डीएम ने चेताया

Posted on: Fri, 14, Sep 2018 11:40 PM (IST)
शौचालय निर्माण में सुस्ती पर डीएम ने चेताया

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में देर रात्रि तक चली बैठक। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत हर ब्लाक के उन 50 ग्राम पंचायतो जो अभी तक सबसे खराब स्थिति में है, सिक्रेटरी, नोडल अधिकारी, ग्राम प्रधान, खण्ड विकास अधिकारी, एडीएम स्तर के प्रभारी अधिकारी, लीड बैक मैनेजर की संयुक्त बैठक में जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने सख्त रूख अपनाते हुए सुस्त चाल के साथ शौचालय निर्माण कराने वाले सिक्रेटरी व नोडल अधिकारियों को सचेत किया कि यदि वे अपने आंवटित ग्राम पंचायतो में शत् प्रतिशत लक्ष्य के अनुरूप शौचालय का निर्माण 30 सितम्बर तक मानक के अनुरूप कराकर ओडीएफ घोषित नही करते है तो 50 वर्ष से अधिक आयु वाले सिक्रेटरी व नोडल अधिकारी की स्क्रीनिंग के साथ शासकीय कार्यो के प्रति अक्षम घोषित करते हुए उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्त दी जा सकती है।

जिनकी उम्र 50 वर्ष से कम है उनकी प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ अगामी 1-2 वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किये जा सकते है प्रतिकूल प्रविष्टि का प्रभाव उनकी प्रोन्नति पर पडे़गा। बीडीओ से सहयोग न करने वाले बैंक मैनेजरो की सूची मांगी है। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान मवई ब्लाक के सैमसी ग्राम पंचायत के प्रधान सहित उन ग्राम प्रधानो की तारीफ की है जो तनमन से इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहयोग प्रदान कर रहे है दूसरी तरफ कहा उन ग्राम प्रधानों के अधिकार को सीज किया जा सकता है जो असहयोग कर रहे है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।