• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

विश्व पशु चिकित्सा दिवस का आयोजन

Posted on: Sun, 29, Apr 2018 3:43 PM (IST)
विश्व पशु चिकित्सा दिवस का आयोजन

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज फ़ैज़ाबाद के पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय में विश्व पशु चिकित्सा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ख्यातिलब्ध पशु चिकित्सक प्रो डी एस सिंह ने सम्बोधित करते हुए देश में पशुपालन को किसानों की आय को दोगुना करने का सबसे प्रभावशाली माध्यम बताया।

पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय के संस्थापक सदस्यों में शामिल डॉ डी एस सिंह ने महाविद्यालय की प्रगति पर हर्ष व्यक्त करते हुए युवा पशु चिकित्सकों को पशुपालन के क्षेत्र को बढ़ावा देने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि यह माध्यम छोटे किसानों, भूमिहीन किसानों समेत उद्योग के रूप में ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारने में उपयोगी साबित हो सकता है। इससे पूर्व महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ वीके सिंह ने मुख्य अतिथि व आगन्तुकों का स्वागत करते हुए इस अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी स्ट्रेटजीज एंड चैलेंजेज आफ वेटनरी प्रोफेशन टू इम्प्रूव लिवलीहूड फ़ूड सिक्योरिटीज एंड सेफ्टी विषय पर चर्चा की। कार्यक्रम को अधिष्ठाता कृषि डॉ के एन सिंह तथा आयोजन सचिव डॉ एस के मौर्य ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर अतिथियों ने एक स्मारिका का भी विमोचन किया।

विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर सुबह महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली भी निकाली। कार्यक्रम में आये अतिथियों का औपचारिक स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। इस अवसर पर अधिष्ठाता उद्यान एवम वानिकी डॉ विक्रमा प्रसाद पांडेय, अधिष्ठाता मत्स्यकीय डॉ शकीला खान, महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ सुशांत श्रीवास्तव,डॉ ए के गंगवार,डॉ आर के सिंह,डॉ रचना वर्मा सह निदेशक शोध, डॉ नवीन कुमार, डॉ ऋषिकांत, डॉ सत्यव्रत सिंह समेत शिक्षक,विद्यार्थी व विभिन्न पशु दवाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।