• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दूध बेंचने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

Posted on: Sun, 14, Jan 2018 9:30 AM (IST)
दूध बेंचने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) डेयरी पर दूध बेचने जा रहे 25 वर्षीय युवक की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई तथा एक अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को इलाज हेतु चिकित्सालय भेजवाया तथा मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

इनाययनगर थानां क्षेत्र गांव मवई कला मजरे पूरे लदई निवासी सुनील यादव पुत्र रामदेव शनिवार सुबह करीब 8 बजे अपनी मोटर सायकिल यू पी 42 ए च 1789 से दूध बेचने निकला उसकी मोटर सायकिल पर पीछे ग्राम सभा निवासी पवन तिवारी पुत्र मंगली प्रसाद बैठा था। दोनों खड़भड़िया चौराहे के पास मिल्कीपुर खजुरहट मार्ग पर चढ़ ही रहे थे कि इसी बीच मिल्कीपुर की ओर से तेज रफ्तार ट्रक आ गयी। इससे सुनील का संतुलन विगड़ गया और मोटर सायकिल समेत चलती ट्रक से जा टकराया। ट्रक की टक्कर से सुनील की मौके पर ही मौत हो गयी व पवन को गम्भीर चोटे आयीं है।

घटना की खबर पर चौकी इंचार्ज हरिंग्टन गंज राजेश यादव व थाना इनाययनगर एस एसआई अच्छेलाल सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच घायल पवन को चिकित्सालय भेजवाया तथा ट्रक को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए शवविच्छेदन गृह भेज दिया। इनायत नगर पुलिस ने बताया कि दुर्घटना करने वाली ट्रक यू पी 42 ए टी 7326 कब्जे में ले ली गयी है।चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है ।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार