• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

युवा महोत्सव बना यादगार

Posted on: Sat, 18, Nov 2017 9:39 AM (IST)
युवा महोत्सव बना यादगार

पदमपुरः (विनोद सोखल) पदमपुर प्रतिभा खोज के लिए युवक युवतियों ने मंच पर अदभुत कला का प्रदर्शन कर नम्बर एक बनने का भरपूर प्रयास किया। शहीद के० नवपाल सिंह सिद्भू रा०उ०मा० विद्यालय में आयोजित युवा महोत्सव का एसडीएम सन्दीप काकड़, कर्नल आज्ञापाल सिंह सिद्भू, नगरपालिकाध्यक्ष सुनील हान्हा, प्राचार्य इन्द्रराज यादव सहित अन्य अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व शहीद नवपाल सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शुभारम्म करते हुयें अपने उदबोधन में कहा कि युवा ही देश का उज्जवल भविष्य है, वह देश की तस्वीर और तकदीर बदल सकते है। इस उत्सव का उद्देश्य ही छुपी हुई प्रतिभओं को खोज कर उन्हे राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान दिलाना है।

ब्लाक शिक्षा अधिकारी दीपक बाजपेयी, समाज सेवी भोजराज जेन ने कहा कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कही भी कमी नही है बस उन्हे तराशने के लिए ऐसे ही मंच की आवश्यकता थी जिसे केन्द्र व राज्य सरकार की सकारात्मक दृष्टिकोन ने पूरा कर युवाओं को आगें बड़ने का अवसर दिया ह््रै। तहसीलदार संजय अग्रवाल ने कहा कि निश्चय ही इस महोत्सव के अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे है। बड़ी संख्या में युवा लितारे ग्रामीन व शहरी क्षेत्रों से बाहर निकल मंच पर अपनी अदभुत कला के माध्यम से एक से बढकर एक शानदार प्रस्तुतियां देकर अपनी छाप छोड़ रहे है।

कार्यक्रम प्रभारी भारत स्काऊट गाईड सचिव बनवारीलाल शर्मा ने बताया कि 15 से 29 वर्ष के अध्ययनरत और गैर अध्ययनरत युवाओं ने कार्यक्रम का हिस्सा बनकर चित्रकला, आशुभाशन, बंसुरी, सासामूहिक व एकल गायन, सामुहिक नृत्य, बात, शास्त्रीय नृत्य एव नाटिकओं का मंचन किया गया। मंच का संचालन करते हुए वरिष्ठ शिक्षक अरून भयाना ने बताया कि युवा महोत्सव का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करना है। प्राचार्य अमरजीत कौर मक्कड़ सहित अनेकों लोगों ने उत्साहवर्धन किया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।