• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

हजारों किसानों ने भरी हुंकार, घड़साना बना छावनी

Posted on: Thu, 23, Nov 2017 10:36 PM (IST)
हजारों किसानों ने भरी हुंकार, घड़साना बना छावनी

श्रीगंगानगरः (विनोद सोखल) इन्दिरा गांधी नहर परियोजना मे चार में से दो ग्रुप सिंचाई पानी देने की मांग को लेकर माकपा के आंदोलन में कूदने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। आज माकपा की ओर से किये गये घेराव-प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम कर रखे हैं। स्वयं जिला कलक्टर ज्ञानाराम व जिला पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर व विभिन्न थानों के इंचार्ज और पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन ने एसडीएम कार्यालय के चारों ओर बेरिकेटिंग भी की है, ताकि कोई भी प्रदर्शनकारी कार्यालय में न घुसे।

इसके अलावा आरएसी के जवानों को भी तैनात किया गया है। साथ ही महिला पुलिस भी लगाई गई है। माकपा ने आज नई धानमण्डी में सभा का आयोजन किया, जिसमें हजारों की संख्या में किसानों ने उपस्थित रहकर सरकार के खिलाफ आंदेलन तेज करने का निर्णय लिया। सभा से पहले माकपा के पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल, अमराराम, श्योपतराम मेघवाल, कालू थोरी, विजय रेवाड़, पवन दुग्गल सहित आदि नेताओं की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि 27 नवम्बर को सभी संगठन मिलकर घड़साना में प्रशासन ठप करेंगे। हालांकि इस मुद्दे पर अन्तिम निर्णय सभा के बाद फिर से बैठक में लिया जायेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।