• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

स्कूल को मिली 7वी क्लास के बच्चों को किडनैप करने की धमकी

Posted on: Wed, 07, Sep 2016 3:04 PM (IST)
स्कूल को मिली 7वी क्लास के बच्चों को किडनैप करने की धमकी

वाराणसी: वाराणसी में एक स्कूल को किडनैप करने की धमकी का मामला सामने आया है। इस स्कूल को लगातार तीन दिनों से किडनैप करने की धमकी मिल रही है लेकिन पहले इसे मजाक मान कर प्रसाशन ने कोई कदम नहीं उठाया। जब धमकी लगातार मिलने लगी तब परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस से की गई है।

यह मामला बनारस के चोलापुर जूनियर हाईस्कूल से जुड़ा है। सबसे पहले 5 सितंबर सोमवार को आठ पेज का एक धमकी भरा पत्र मिला। पत्र में लिखा था कि स्कूल की सभी महिला टीचर समेत 7जी क्लास में पढ़ने वाली सभी छात्राओं को किडनैप किया जाएगा। हालांकि टीचरों ने इसे किसी की शरारत समझ गंभीरता से नहीं लिया।

दूसरे दिन यानि मंगलवार को फिर दस पेज की धमकी मिली। इसे भी लोगों ने मजाक समझा। मगर बुधवार यानि आज फिर पांच पेज में धमकी लिखी मिली। जिससे स्कूल में हडकंप मच गया। इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल मंगला चैहान ने पुलिस की मदद ली, सभी बच्चों की हैंड राइटिंग मिला ली गई मगर खत से लेखन का मिलान न हुआ। पुलिस अब अपने तरीके से कर रही छानबीन। पूरे स्कूल परिवार में हड़कंप मच गया और सभी बच्चों व टीचरों के परिवार भी दहशत में।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार