• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

दलित महिला पर जुल्म, पेशाब पिलाने की कोशिश

Posted on: Sat, 30, Jul 2016 9:08 PM (IST)
दलित महिला पर जुल्म, पेशाब पिलाने की कोशिश

दरभंगा: दलितों पर किए जा रहे अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मुजफ्फरपुर जिला में दलित परिवार को जबरन पेशाब पिलाने की घटना के बाद एक अन्य नया मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बहेड़ा थाने के पीपरा गांव में भी एक दलित महिला पर दबंगों ने जुल्म ढाया। इस बाबत पीडि़ता ने गुरुवार को पुलिस से शिकायत की। इसमें गांव के ही डोमू यादव, संतोष यादव, बचेलाल यादव समेत अन्य पर कपड़े उतारकर पीटने व पेशाब पिलाने के प्रयास समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

पीडि़ता के मुताबिक, पति अजय पासवान गुजरात में मजदूरी करते हैं। सभी आरोपी गत सोमवार को घर में घुसे और कपड़े उतारकर पिटाई की। इसके बाद पेशाब पिलाने का प्रयास किया। धमकी भी दी कि यदि बात आगे बढ़ी तो जान से मार दूंगा। मायके में रह रही पीडि़ता ने मां के साथ थाने में आकर आवेदन दिया और सुरक्षा की गुहार लगाई। बताया कि आरोपियों ने डायन होने के शक में बुरा हाल किया।

उधर, बहेड़ा थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने कहा कि महिला की शिकायत दर्ज कर ली गई है। छानबीन शुरू हो गई है। जल्द ही कार्रवाई होगी। याद दिलादे कि इससे पूर्व गत 16 जुलाई को नेहरा ओपी के पैठान कबई गांव में दबंगों ने एक दलित महिला और उसकी बेटी पर मनरेगा की कमाई में कमीशन देने से इंकार करने पर कहर बरपाया था । थाने में दर्ज कराई शिकायत बेआबरू कर पीटने व पेशाब पिलाने के प्रयास का आरोप




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।