• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अन्तू थाना में हुआ समाधान दिवस का आयोजन

Posted on: Sat, 07, May 2016 7:43 PM (IST)
अन्तू थाना में हुआ समाधान दिवस का आयोजन

प्रतापगढ़: (शिवेश शुक्ला) जिलाधिकारी डाॅ0 आदर्ष सिंह की अध्यक्षता में थाना अन्तू में जनता की षिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिष्चित करने के लिये समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने थाना अध्यक्ष राम अवतार से आयी हुई षिकायतों के विषय में विस्तार से जानकारी ली साथ ही षिकायत पंजिका को भी स्वयं देखा। समाधान दिवस में कुल 7 षिकायतें आयी जिसमें से 2 शिकायतों की रिपोर्ट दर्ज की गयी शेष 5 षिकायतों को हल्के के लेखपाल को इस दिषा निर्देष के साथ हस्तगत किया गया कि मौके पर पुलिस बल के साथ उपस्थित होकर षिकायतकर्ता की उपस्थिति में समाधान करायें।

जिलाधिकारी ने लेखपालों की अनुपस्थित को गम्भीरता से लेते हुये अनुपस्थित लेखपाल रामदीन ग्राम उमरी, कड़ेदीन कटकामानापुर, रामकुमार शर्मा संग्रामपुर, विनोद कुमार पाण्डेय जलालपुर, लालचन्द्र भदौसी का वेतन रोकने के निर्देष उपस्थित नायब तहसीलदार रतन कुमार को निर्देष दिया। जिलाधिकारी ने थाने में उपस्थित ग्राम चैकीदार राजकुमार मिश्र, सीताराम यादव, राम बहादुर, हरकेष यादव, अषोक आदि से उनसे सम्बन्धित गांव के बारे में जानकारी ली।

जिलाधिकारी डाॅ0 आदर्ष सिंह सामधान दिवस के उपरान्त ग्राम अन्तू देहात बहेलियापुर में विवादित चकमार्ग को मौके पर जाकर देखा और उपस्थित नायब तहसीलदार एवं हल्का लेखपाल को गांव में रूककर सीमांकन करके चकरोड को निकलवाकर फोटोग्राफ के साथ सायं तक उपस्थित होकर अवगत कराने के कड़े निर्देष दिये। समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक एम0पी0 वर्मा भी उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।