• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कस्तूरबा विद्यालय के निरीक्षण में मिली खामियां, भड़के डीएम

Posted on: Fri, 06, May 2016 7:56 PM (IST)
कस्तूरबा विद्यालय के निरीक्षण में मिली खामियां, भड़के डीएम

प्रतापगढ़ः (शिवेश शुक्ला) जिलाधिकारी डाॅ0 आदर्श सिंह अपरान्ह 4.00 बजे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अतरसण्ड विकास खण्ड मंगरौरा का निरीक्षण करने पहुॅचे। जिलाधिकारी ने विद्यालय में छात्राओं के कमरे, भोजनालय कक्ष, शौचालय, स्टाक रूम में मौके पर जाकर स्वयं निरीक्षण किया। इस दौरान कोई भी पत्रावली पूर्ण नही पायी गयी जिस पर उन्होने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। पत्रावली पूर्ण न होने पर लेखाकार मोनिका का वेतन रोकने, खण्ड षिक्षा अधिकारी के रजिस्टर प्रमाणित न होने के कारण खण्ड षिक्षा अधिकारी मंगरौरा व साथ ही वार्डेन तैय्यबा अब्बासी के भी विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देष बेसिक षिक्षा अधिकारी को दिये। बेसिक षिक्षा अधिकारी माधव तिवारी को कड़ी फटकार लगायी साथ यह भी निर्देष दिया कि समस्त पत्रावली/रजिस्टर के साथ कैम्प कार्यालय में वार्डेन, लेखाकार उपस्थित हों। जिलाधिकारी ने कहा कि जिम्मेदारियों से भागने वाले कत्तई क्षमा के पात्र नही है। विभाग कोई भी हों जहां भी ऐसी कमी मिलेगी कार्यवाही तय है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।