• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

लोकसभा में स्मृति ने झूठ बोला.....

Posted on: Fri, 26, Feb 2016 11:43 AM (IST)
लोकसभा में स्मृति ने झूठ बोला.....

हैदराबाद: केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी का लोकसभा में बोला गया झूठ सबके सामने आ चुका है। स्मृति ईरानी ने बुधवार को लोकसभा में रोहित वेमुला केस पर आक्रामकता भरा भाषण दिया था। अपने 48 मिनट के भाषण में उन्‍होंने रोहित वेमुला केस पर अपनी सरकार ओर से सफाई रखी। लेकिन अब रोहित वेमुला केस पर किए गए उनके दावों पर सवाल उठ रहे हैं।

स्मृति ईरानी का झूठ

स्‍मृति ईरानी का यह भाषण अभी भी ट्रेंड में चल रहा है। लेकिन क्या उन्होंने जिन तथ्यों को सदन और देश के सामने पेश किए, वो गलत हैं? हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पीएचडी के स्कॉलर रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले पर स्मृति ने कहा था कि रोहित के शव के पास किसी डॉक्टर को जाने की इजाजत नहीं दी गई बल्कि उसको राजनीति करने के लिए इस्तेमाल किया गया। स्मृति ईरानी ने अपने भाषण में कहा था कि पुलिस ने बताया कि इस बच्चे के पास किसी डॉक्टर को नहीं जाने दिया गया। बल्कि उसके शव का इस्तेमाल राजनीतिक हथियार के तौर पर किया गया। स्मृति ईरानी ने ये बात तेलंगाना पुलिस की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर कही।

वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद यूनिवर्सिटी में ड्यूटी पर तैनात मेडिकल एग्‍जामनर ने स्मृति के उन दावों को खारिज किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हॉस्टल के कमरे में वेमुला को फांसी पर देखे जाने के बाद किसी भी डॉक्टर को उसके पास नहीं जाने दिया गया। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजश्री ने बताया कि उनका शरीर ठंडा पड़ा था और अकड़ गया था। वह जानती थी कि उसकी मौत हो चुकी है लेकिन फिर भी उन्‍होंने अपना काम किया। उसकी नब्ज नहीं चल रही थी।

स्मृति ईरानी के बयान के बाद रोहित वेमुला को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे लोगों के बीच गुस्सा है। जिकरुल्ला निशा नाम के एक छात्र ने फेसबुक पर स्मृति को झूठा करार देते हुए असली कहानी बताई है। 17 जनवरी को रोहित की खुदकुशी की जानकारी मिलते हुए हेल्थ सेंटर को कॉल करने वाले जिकरुल्ला ही थे। हैदराबाद यूनिवर्सिटी कैंपस में बने न्यू रिसर्च स्कॉलर्स होस्टल के कमरा नंबर 207 में रोहित का शव शाम को 6.30 बजे से सात बजे के बीच पंखे से लटका पाया गया था।

जिकरुल्ला ने अपनी पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया है। इसमें पुलिस रोहित के शव के पास नजर आ रही है। जिकरुल्ला ने इसके साथ लिखा कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने संसद में झूठ बोला है। वीडियो में दिख रही महिला हैदराबाद यूनिवर्सीटी की चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजश्री हैं। साथ ही वीडियो में तेलंगाना पुलिस को भी देखा जा सकता है।

माध्यम पूरी दुनिया डाॅट काॅम




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार भीषण गर्मी में भी राज्य की प्यास बुझाने में सक्षम है नर्मदा बांध