• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रधानी के चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रषासन

Posted on: Wed, 18, Nov 2015 7:57 PM (IST)

प्रतापगढ़ (शिवेश शुक्ला): लोकतंत्र की प्राथमिक इकाई ग्राम पंचायतों में मुखिया चयन को लेकर चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही गंवई सियासत गरम हो गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में अक्टूबर माह में ही क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव हुआ है, अब प्रधान पद के चुनाव को लेकर दावेदार सक्रिय हो गये हैं। बेल्हा के कुंडा तहसील का हरेक चुनाव अपनी एक अलग पहचान के लिए जाना जाता है तथा प्रशासन भी इसे एक सबक की तरह लेता है। चैथे चरण में तहसील क्षेत्र के कुण्डा, बाबागंज, विहार तथा कालाकांकर ब्लाक में 299 ग्राम प्रधानों का चुनाव होगा। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 836 मतदेय स्थल बनाए गये हंै। बाबागंज में 72 सीटों होने वाले ग्राम प्रधान चुनाव के लिए 79 मतदान केन्द्र तथा 199 मतदेय स्थल है जिसमें 69 सामान्य, 5 संवेदन, 5 अति संवेदन मतदान केन्द्र है। कुण्डा में 84 सीटों पर प्रधानों का चुनाव होगा जिसके लिए ब्लाक के विभिन्न गांवों में 91 मतदान केन्द्र तथा 256 मतदेय स्थल बनाए गये हैं जिसमें से 71 सामान्य, 3 संवेदन, 9 अति संवेदन तथा 8 अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित हैं। कालाकांकर में 62 ग्राम पंचाायतों में ग्रामीण मुखियां का चयन करेंगे जिसके लिए ब्लाक में 72 मतदान केन्द्र तथा 153 मतदेय स्थलों पर वोट डाले जायेंगे जिसमें 58 सामान्य, 9 संवेदन, 4 अति संवेदन, तथा एक मतदान केन्द्र अति संवेदनशील है। विहार ब्लाक में 81 सीट पर ग्राम प्रधान बनने के लिए लोग किस्मत आजमायेंगे जिसके लिए 92 मतदान केन्द्र तथा 228 मतदेय स्थल बनाए गये हैं जिसमें से 69 सामान्य, 6 संवेदन, 12 अति संवेदन व 5 अति संवेदनशील हैं। प्रधान बनने के लिए दावेदार दिन-रात एक कर दिए हैं लेकिन सदैव से मौन रहा मतदाता अपना अप्रत्याशित परिणाम ही देगा जिससे प्रत्याशियों की मुश्किलें कम नही हो रही हैं। ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों के सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से अपर जिला मजिस्टेªट पुनीत शुक्ल ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दिया है जो सम्पूर्ण जनपद में 08 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक प्रभावी रहेगी। प्रथम चरण के निर्वाचन में पाॅचों विकास खण्डों आसपुर देवसरा, शिवगढ़, गौरा, बाबा बेलखरनाथ धाम और पट्टी से कुल 365 ग्राम प्रधानों का चुनाव कुल 645497 मतदाता करेगें। हालाकि नामांकन के दिन तक मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम बढ़ाये जा सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2015 के अन्तर्गत ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यांें के निर्वाचन को सकुशल, शान्तिपूर्ण, शुचिता एवं निष्पक्षता से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से चारों चरणों के नामांकन के लिये 17 नामांकन मजिस्टेªटों की तैनाती की है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।