• Subscribe Us

logo
24 मई 2024
24 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अराजक तत्वों ने स्कूल में किया तहस नहस

Posted on: Wed, 06, Jan 2021 11:21 AM (IST)
अराजक तत्वों ने स्कूल में किया तहस नहस

बिजनौर (फैसल खान) अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अभयराजपुर स्थित एक स्कूल में असामाजिक तत्वों ने देर रात्रि स्कूल के रिकार्ड रूम में रखा रिकार्ड, फर्नीचर, किताबें सीसीटीवी, कैमरो में आग लगा दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी ली। उमेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अभयराजपुर स्थित स्व० मिसरो देवी ग्रामीण विद्या पीठ जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाचार्य है।

स्कूल में करीब 150 छात्र व छात्राएं पंजीकृत है, रविवार की रात्रि में कुछ असामाजिक तत्वों ने स्कूल के रिकार्ड रूम में रखे स्कूल के समस्त रिकार्ड व रजिस्टर जला दिए है वही स्कूल के कमरों में लगे सीसीटीवी कैमरे व फर्नीचर ब्लैक बोर्ड आदि सामान तोड़ डाले व उन्हे जला दिए है। सोमवार की सुबह जब वह स्कूल पहुचें तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। प्रधानाचार्य ने अफजलगढ़ पुलिस को तहरीर देकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर असमाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि इस प्रकरण में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आगे की तफ़्तीश कर रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चरित्र निर्माण शिविर में बच्चों ने सीखा दंड बैठक, सूर्य नमस्कार, लाठी के मार एवं बचाव मतदान की समाप्ति तक सील रहेगी भारत नेपाल सीमा शरीब खरीदते, बेंचते 2 गिरफ्तार जानिये लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्चे 44 डिग्री पार हुआ जिले का तापमान, गर्मी से लोगो का हाल बेहाल Ayodhya: सरयू में डूबे युवक का शव बरामद, डूब कर मरने वालों का सिलसिला जारी GUJRAT - Bharuch: अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं में 2 की मौत