• Subscribe Us

logo
26 अप्रैल 2024
26 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

वनवासियों का हाल जानने पहुंचे जिलाधिकारी

Posted on: Thu, 16, Apr 2020 11:33 PM (IST)
वनवासियों का हाल जानने पहुंचे जिलाधिकारी

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य लाकडाउन में अधिकारीयों के साथ करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के करकटपुर ग्राम सभा के बनवासीयों के मध्य पहुंचे। उन्होने मुख्य बिकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता एवं उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद राजेश गुप्ता के साथ बनवासीयों के बीच जाकर उनका हाल जाना।

उन्होने उनके घरों में जाकर चावल आटा का स्टाक उनके घडे एवं डब्बे में खुद हाथ डाल कर चेक किया। बनवासी बस्ती में जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने गुरुवार की दोपहर 101 गरीबों मे खाने का पैकेट एवं छोटे छोटे बच्चों को चिलचिलाती धूप एवं उमस में बिस्कुट का वितरण खुद किया। मुसहर बस्ती में गरीबों उपस्थित वनवासियों द्वारा कम खाद्यान्न बताने पर लेखपाल व उप जिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता को खाद्यान्न बांटने का आदेश दिया।उन्होंने वनवासियों का राशन कार्ड मांग सस्ते गल्ले की दुकान से मिले राशन के बारे मे जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने सभी से लाकडाउन में किसी भी समस्या के लिए अपने नम्बर पर सूचना देने के लिए कहा। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान हिमांशु राय को खाद्यान्न की उपलब्धता हर हाल में बहाल रखने का निर्देश दिया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर श्री प्रकाश गुप्ता. मुहम्मदाबाद उप जिलाधिकारी राजेश गुप्ता. पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद विनय गौतम. तहसीलदार मुहम्मदाबाद. खंड विकास अधिकारी बाराचंवर. सुशील सिंह. एडीयो पंचायत नवीन सिंह. ग्राम प्रधान हिमांशु राय. विपिन विहारी सिंह टुनटुन. थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रिश्वत लेकर अन्ट्रेन्ड को धड़ल्ले से जारी किया जा रहा डीएल BSA ने छात्रों को पुरस्कृत कर बढाया हौसला BSA boosted morale of students by rewarding them GUJRAT - Bharuch: सुपारी का सत्ताईस लाख रुपये देने आया व्यापारी अंकलेश्वर रेलवे पर गिरफ्तार