• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अपनी बुआ को ही लेकर भाग गया भतीजा

Posted on: Sat, 23, Mar 2024 1:22 PM (IST)
अपनी बुआ को ही लेकर भाग गया भतीजा

यूपी डेस्कः हमीरपुर जिले में एक नाबालिग अपनी नाबालिग बुआ को लेकर भाग गया। दोनो एक दूसरे से प्रेम करते हैं। शादी से पहले ही नाबालिग भतीजा नाबालिग प्रेमिका को ले कर भाग गया है। प्रेमिका रिश्ते मे प्रेमी की बुआ लगती है। बता दें कि जिले में मौदहा थाना कोतवाली क्षेत्र से बीते दिन एक नाबालिग लड़की लापता हुई है।

परिजनों ने बीती रात कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की गांव का ही अजय निषाद अपने कुछ साथियों के साथ उसका अपहरण कर ले गया है। जिसका उलहना देने पर जान माल की धमकी दी जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, 16 वर्षीय नाबालिक लड़की का अपहरण करने का आरोप गांव के ही अजय निषाद पर लगा है, जिसके बारे में बताया जा रहा है की 21 अप्रैल को उसकी शादी होनी थी। लेकिन शादी से एक महीने पहले ही अजय अपनी रिश्ते की 16 वर्षीय बुआ को लेकर रफूचक्कर हो गया।

16 वर्षीय नाबालिक युवती के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की जिस समय उसकी बेटी का अपहरण हुआ तब बड़ी बेटी घर पर ही थी। अजय अपने तीन अन्य साथियों के साथ घर में घुसा और बेटी को डरा धमका कर जबरन उठा ले गया। पीड़ित पिता ने यह भी बताया की वह जब इसकी शिकायत लेकर युवक के घर पहुंचा तो उसे जान माल की धमकी दी जा रही है। उसे अंदेशा है की कहीं उसकी बेटी की हत्या ना कर दी जाए। मौदहा कोतवाली प्रभारी राम आसरे सरोज का कहना है कि दोनों की तलाश जारी है, आगे की जांच के लिए उपनिरीक्षक को लगाया है जांच उपरांत उचित कार्यवाही की जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़