• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पुलिस भर्ती परीक्षा : सिद्धार्थनगर में भी पकड़े गये मुन्ना भाई

Posted on: Sat, 17, Feb 2024 9:38 PM (IST)
पुलिस भर्ती परीक्षा : सिद्धार्थनगर में भी पकड़े गये मुन्ना भाई

सिद्धार्थ नगर, उ.प्र.। शासन प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद मुन्ना भाई अपनी हरकत से बाज नही आये और पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गये। जिले में 5 सॉल्वर समेत 9 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 4 दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में ज्यादातर बिहार के हैं। मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम पाली में बिहार के अर्जुन यादव माता प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज में देवरिया जनपद के उदय प्रताप की जगह परीक्षा दे रहे थे। जबकि दूसरी पाली में अल्फारूक इंटर कालेज में बिहार निवासी सिंटू यादव पकड़े गए जो शोहरतगढ़ निवासी राहुल दूबे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे।

इन चार युवकों के अलावा पुलिस ने अनवारुल को भी गिरफ्तार किया। इन्होंने सहयोगी की भूमिका निभाई थी। इनके पास से चेक भी बरामद किया गया है। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए इटवा में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें अलफारूक इंटर कालेज, माता प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज व यशोदा देवी कन्या इंटर कालेज शामिल हैं। तीनों केंद्रों पर कुल 1248 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। प्रथम पाली सुबह 10 से 12 बजे की परीक्षा में कुल 97 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। अलफारूक इंटर कालेज में 384 में 355 ने परीक्षा दी तो माता प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज में 480 में 441 व यशोदा देवी इंटर कोल में 384 में 355 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्राची सिंह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश कॉन्स्टेबल परीक्षा के पहले दिन जिले में 9 सॉल्वर पकड़े गए हैं। इसमें 2 इटवा, 2 बांसी और एक सिद्धार्थनगर कोतवाली का है। ज्यादातर बिहार के रहने वाले हैं। जांच की जा रही है कार्रवाई की जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में आडिशा की रहने वाली महिला मजदूर की लाश पेड़ से लटकती मिली Lucknow: सात साल की छात्रा संग प्रिंसिपल ने किया रेप DELHI - New Delhi: बाबा रामदेव को एक और झटका, पतंजलि की 14 दवायें बैन