• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ज़मीन की जंग में महिला की मौत

Posted on: Mon, 25, Dec 2023 10:54 PM (IST)
ज़मीन की जंग में महिला की मौत

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। देवरिया जिले में जमीनी विवाद को लेकर आए दिन हत्याएं हो रही है लेकिन प्रशासन जमीनी विवाद को निस्तारित करने में कोई भी रूचि नहीं ले रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भी अपने इर्द-गिर्द घिरे अधिकारियों के आंकड़ों के मकड़जाल में फंसे हुए हैं। ताज़ा खबर के अनुसार महुआडीह थाना अंतर्गत एक गांव में जमीन की जंग में एक महिला की हत्या हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

उक्त प्रकरण में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने सोमवार को बताया कि 24 दिसंबर को समय लगभग 20ः00 बजे रात में थाना क्षेत्र महुआडीह अंतर्गत ग्राम समोगर की मदना खातून (उम्र लगभग 48 वर्ष जाति धुनिया) पत्नी स्वर्गीय अली हसन तथा इनके पटीदार नूर मोहम्मद (उम्र 55 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय मुर्तुजा के मध्य घर के हिस्से, जमीन के बंटवारे को लेकर कहा सुनी व गाली गलौज हुई। मिली तहरीर के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बात बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि नूर मोहम्मद उम्र 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मुर्तुजा, अफरोज (उम्र 25 वर्ष) पुत्र नूर मोहम्मद, व अमीना खातून (उम्र लगभग 50 वर्ष) पत्नी नूर मोहम्मद द्वारा लाठी डंडे से मदना खातून पर वार किया गया।

घटना में मदना खातून के सर में चोट लगी और वह गिर गई व गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस अधीक्षक के अनुसार आसपास के लोगों द्वारा बीच बचाव कर घायल मदना खातून को जिला अस्पताल देवरिया भेजवाया गया व इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मदना खातून की जिला अस्पताल देवरिया में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही करने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस देवरिया में रखवाया गया है। उल्लेखनीय है कि मृतिका मदना खातून के पति स्वर्गीय अली हसन व इनके पटीदार नूर मोहम्मद पुत्र मुर्तुजा सगे भाई हैं। घर के हिस्से, जमीन की बंटवारे की बात को लेकर उक्त घटना कारित हुई है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है और सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।