• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आगरा में होम स्टे में युवती संग 5 लोगों ने किया बलात्कार, गिड़गिड़ाती रही युवती

Posted on: Sun, 12, Nov 2023 9:00 PM (IST)
आगरा में होम स्टे में युवती संग 5 लोगों ने किया बलात्कार, गिड़गिड़ाती रही युवती

आगरा, U.P. (राहुल कुलश्रेष्ठ) शनिवार को पूरा देश दिवाली मना रहा था। आगरा में पांच लोग मिलकर एक युवती की अस्मत लूट रहे थे। रामराज्य का हौव्वा खड़ा कर कानून व्यवस्था को गर्त में पहुंचाने वाले नेताओं को न जाने कब बुद्धि आयेगी और दिखावापन त्याग कर जनता को सुरक्षा की गारएटी देने लायक होंगे। आगरा में होम स्टे में महिला कर्मचारी से गैंगरेप हुआ है। घटना शनिवार देर रात की है।

दरिंदों ने विरोध करने पर महिला को मारा-पीटा भी। महिला के चीखने की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने पुलिस को कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची, तो वह बदहवास हालत में मिली। पुलिस को देखकर रोनी लगी। घटना ताजगंज इलाके की है। डीसीपी सूरज कुमार राय ने बताया, ’’पीड़िता की तहरीर पर गैंगरेप की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये हैं। होम स्टे सील कर दिया गया है। युवती आगरा के बाहर की रहने वाली है। उसके परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है।’’

युवती ने पुलिस को बताया होम स्टे में 5 युवकों ने जबरदस्ती उसे शराब पिलाया, और गलत काम किया। मुख्य आरोपी जितेन्द्र राठौर है। बाकी 4 उसके दोस्त थे। उनके नाम रवि राठौर, मनीष कुमार, देव किशोर है। एक का नाम अज्ञात है। सभी आरोपी ताजगंज थाना क्षेत्र के हैं। युवती होम स्टे में दो साल से नौकरी कर रही थी। शनिवार देर रात वह होम स्टे में ही थे। पुलिसिया जांच में पता चला है जिस बिल्डिंग में होम स्टे है उसका मालिक कोई और है, एक व्यक्ति किराये पर लेकर उसमे होम स्टे चलाता है। युवती दरिंदों से हाथ जोड़कर गिडगिड़ा रही थी, कह रही थी हमारे दो छोटे छोटे बच्चे हैं लेकिन दरिंदों ने युवती की एक नही सुनी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा