• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

भरुच की सडक़ों पर कचरा फेंकने वाले होंगे दंडित

Posted on: Mon, 20, Nov 2023 3:30 PM (IST)
भरुच की सडक़ों पर कचरा फेंकने वाले होंगे दंडित

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। भरुच की सडक़ों पर कचरा फेंकने वाले अब दंडित किये जायेंगे। कचरा पेटी व डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सेवा होने के बाद भी शहर की सडक़ें गंदगी में तब्दील है। आने वाले दिनों में इन स्थानों की खोज कर देखरेख के लिए पालिका के कर्मचारियों की तैनाती की जायेगी व दंड की राशि बाद में तय की जायेगी।

भरुच में दीवाली के बाद जगह-जगह कचरे का ढेर लगा देखने को मिल रहा है वहीं आने वाले दिनों में शहर को स्वच्छ रखने के लि नगरपालिका प्रशासन की ओर से ऐक्शन प्लान तैयार किया गया है। भरुच शहर के सभी 11 वार्ड में कचरा पेटी तथा डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सेवा कार्यरत होने के बाद भी लोगो की ओर से इधर उधर कचरा फेंक दिए जा रहे होने से आंतरिक रास्ता डंपिग साईट जैसे बन गये हैं। कचरा पेटी के अलावा लोग इधर उधर कचरा फेंक देते हैं एैसे स्थानों की खोज करके यहा पर निगरानी रखी जायेगी व कचरा फेंकने वालों को पकडक़र उनके खिलाफ दंडनीय कार्यवाही की जायेगी।

भरुच में सिटी सर्वे रोड,सिविल अस्पताल रोड, जे.बी.मोदी पार्क, कसक सहित अन्य इलाके में लोगो को रास्ते के किनारे कचरे का लगा ढेर देखने को मिल जायेगा। शहर के सभी वार्ड में कचरा पेटी रखी होने के बाद भी कुछ लापरवाह नागरिकों की ओर से कचरे को कचरा पेटी में डालने के स्थान पर वाहनों पर आकर रोड के किनारे डालकर चले जाते हैं व रोड की साईड को ही लोगो ने डंपिंग साईट बना दिया है।

शहर में अधिकतर इलाके में इस तरह की डंपिंग साईट बनी देखी जा सकती है जिस कारण शहर में जगह जगह कचरा देखने को मिल रहा है। इस हरकत को रोक ने के लिए पालिका की ओर से इन स्थानों को खोजकर यहा पर देखरेख के लिए पालिका के कर्मचारियों की डयूटी भी लगाने की दिशा में विचार कर रही है। कचरा फेंकने वाले तत्वों के खिलाफ पालिका की ओर से आने वाले दिनों में दंडनीय कार्यवाही की जायेगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है फिर भी पूरे शहर में गंदगी का आलम पसरा देखने को मिल रहा है। कचरा पेटियों के भर जाने के कारण उसके आसपास गिरे कचरे को खाने के लिए पशुओं का भी जनावड़ा लगा देखने को मिल रहा है।

जागरुक बने लोग

भरुच नगरपालिका की सेनेटरी कमेटी की चेयरमैन हेमाली राणा ने कहा कि शहर के आंतरिक रास्तों के साथ अन्य मार्ग के किनारे कचरा देखने को मिल रहा है। हम लोगो की ओर से नियमित सफाई कराई जाती है मगर थोड़ी देर के भीतर ही लोग कचरा डालकर चले जाते हैं। आने वाले दिनों में पालिका की ओर से इस प्रकार के स्थानों को खोजकर यहा पर कर्मचारियों की तैनाती की जायेगी व अगर कोई कचरा फेंकते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ दंडनीय कार्यवाही की जायेगी। लोग जागरुक होकर कचरे को कचरा पेटी में डाले अथवा डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन में कचरा दे यह अपील हैं।

सफाई काम पर लगी रोक

भरुच शहर के स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए माय लिवेबल भरुच अभियान के तहत मुख्य रास्तों की सफाई के लिए खास अभियान चलाया गया था। चालीस किमी लंबाई के मुख्य रास्तों पर पहले चौबीस घंटे सफाई के हो रहे होने से रास्ता स्वच्छ रहते थे मगर यह काम पिछले कुछ दिनों से बंद चल रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश