• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

कोटा में छठी मंजिल से गिरा छात्र, मौत

Posted on: Fri, 03, Feb 2023 2:23 PM (IST)
कोटा में छठी मंजिल से गिरा छात्र, मौत

नेशनल उेस्कः कोटा में एक कोचिंग छात्र की छठी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। स्टूडेंट अपने दोस्तों के साथ बालकनी में बैठा था, जब वे कमरे की तरफ जाने लगे तो एक स्टूडेंट का बैलेंस बिगड़ गया और वह जाली तोड़ता हुआ नीचे गिर गया। पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह ने बताया कि मृतक इशांशु भट्टाचार्य (20) धुपगुरी, जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) का रहना वाला था।

वह कोटा के जवाहर नगर इलाके में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। शव को महाराव भीमसिंह अस्पताल के पोस्टमॉर्टम रूम में रखवाया गया है। अमर सिंह के मुताबिक इशांशु वात्सल्य रेजीडेंसी नाम के हॉस्टल की छठी मंजिल पर कमरा लेकर रहता था। पिछले साल अगस्त 2022 में हॉस्टल आया था। गुरुवार रात को 11ः15 बजे अपने तीन दोस्तों के साथ बालकनी में बैठा था। कुछ देर बाद चारों दोस्त उठकर जाने लगे। इसी दौरान छात्र उठकर चप्पल पहनने लगा तो उसका बैलेंस बिगड़ गया। पास ही बालकनी में लगी जाली को तोड़ते हुए वह सीधा नीचे जा गिरा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।