• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

दो ट्रक में 29 पशुओं को भरकर जा रहे चार जन गिरफ्तार

Posted on: Wed, 12, Oct 2022 9:33 AM (IST)
दो ट्रक में 29 पशुओं को भरकर जा रहे चार जन गिरफ्तार

अंकलेश्वर, भरुच (बीके पाण्डेय) अंकलेश्वर शहर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त के दौरान दो ट्रकों को जब्त किया। दोनो ट्रकों में 29 पशु भरे थे। पशुओं को अवैध रुप से लेकर जाने के मामले में चार लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने पशुओं को ले जाने के मामले में एक ट्रक के चालक मोहीन बलोच निवासी पाटन व मेहसाणा के क्लीनर अल्लारखा परमार को पकड़ कर पंद्रह पशुओं को जब्त किया।

पुलिस ने दूसरे ट्रक में ठूंस ठूंस कर लेकर जाई जा रही 13 भैंस व एक बछड़े को मुक्त कराकर ट्रक चालक निशार शेख व क्लीनर बिस्मिल्ला जयमति खान दरबार निवासी मेहसाणा को पकड़ा। पुलिस ने तीन मोबाईल फोन, दो ट्रक तथा 29 पशुओं के साथ कुल 18.71 लाख रुपए का माल सामान जब्त किया। पकड़े गये आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।