• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

फरियादियों के सामने हुई दरोगा और थानेदार में मारपीट, दरोगा ने थानेदार को जड़ा थप्पड़

Posted on: Fri, 29, Jul 2022 11:07 AM (IST)
फरियादियों के सामने हुई दरोगा और थानेदार में मारपीट, दरोगा ने थानेदार को जड़ा थप्पड़

गोरखपुरः जिले के सहजनवां थाने में फरियादियों के सामने दरोगा ने थानेदार को ताबड़तोड़ 5 थप्पड मारा। घटना गुरुवार सुबह की है थाना परिसर में पीड़ितों की फरियाद सुनी जा रही थी। मामला और आगे बढ़ता लेकिन थाने के दीवान ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग कराया। घटना की जानकारी होने पर एसपी नार्थ और सीओ कैंपियरगंज मौके पर पहुंच गए। दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया, “सहजनवां थाने में दरोगा राम प्रवेश सिंह एक कुर्सी पर फरियादियों के साथ बैठे थे। तभी थानेदार अंशुल चतुर्वेदी अपने कमरे से निकलने के बाद किसी काम से दरोगा को आवाज लगाने लगे। कई बार बुलाने पर दरोगा ने ध्यान दिया।“ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, “थानेदार अंशुल दरोगा के पास पहुंचे और बात करने लगे। दोनों में बातचीत का लहजा इतना बिगड़ गया कि तुम तड़ाम होने लगा। इसी दौरान दरोगा ने थानेदार पर हाथ उठा़ दिया। एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने कहा, “जांच की गई है। दरोगा ने अनुशासनहीनता किया है। कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है।“




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।