• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आंधी तूफान एवं वज्रपात, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की जानकारी शेयर करेगा दामिनी एप

Posted on: Sat, 28, May 2022 9:37 AM (IST)
आंधी तूफान एवं वज्रपात, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की जानकारी शेयर करेगा दामिनी एप

सिद्धार्थनगर 27 मई। एन0डी0 एम0ए0 ने 2019 में “आंधी तूफान एवं वज्रपात, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की रोकथाम और प्रबन्धन कार्य योजना की तैयारी” तथा जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए भारतीय मेट्रोलाजिकल विभाग द्वारा जारी नाऊकास्ट चेतावनी एवं “आंधी तूफान एवं वज्रपात के साथ दामिनी मोबाइल ऐप” में आई0आई0 टी0एम0 द्वारा साझा की गयी जानकारी को तुरन्त उचित माध्यम द्वारा अग्रेषित किया जाना चाहिए, जिससे यह आवश्यक सूचना प्रत्येक नागरिक तक पहुंच सके।

अपने अपने विभाग से सम्बंधित सभी अधिकारियों, कर्मचारियो ं(हितभागियों एवं मुख्य रूप से समस्त ग्राम प्रधान) के मोबाइल फोन में प्ले स्टोर के माध्यम से दामिनी मोबाइल ऐप अनिवार्य रूप से डाउनलोड कराना सुनिश्चित करें। इसका पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाये। उक्त आशय की जानकारी अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने अपने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी