• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

महकमे की लचर व्यवस्था के चलते फीकी होगी दीवाली

Posted on: Mon, 21, Oct 2019 9:28 AM (IST)
महकमे की लचर व्यवस्था के चलते फीकी होगी दीवाली

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) एक ओर जहा प्रदेश सरकार ने दीपावली पूर्व सभी विभागों में वेतन देने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं इसके इतर शिक्षा विभाग की लापरवाही का खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। वेतन के साथ ही उन्हें डीए, बोनस और एरिया का भी भुगतान होना था। 17 ब्लाकों के शिक्षकों के दस्तावेज भेज दिए गए। वहीं नगर और राही ब्लॉक में लेटलतीफी के चलते भुगतान पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में अब उन्हें सिर्फ वेतन से ही संतोष करना पड़ेगा। इस बाबत वित्त एवं लेखाधिकारी की ओर से पत्र भी जारी कर दिया गया है। सबसे ज्यादा शिक्षक ब्लाक राही और सबसे कम नगर में है। इन दोनों ब्लॉकों में करीब 11 सौ शिक्षक तैनात हैं। वित्त एवं लेखाधिकारी ने पत्र जारी कर सभी बीईओ से भुगतान संबंधी औपचारिकताओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। इसमें इन दोनों जगहों पर लापरवाही बरती गई। ऐसे में राही और नगर क्षेत्र छोड़कर अन्य का भुगतान कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से शिक्षकों को डीए का तीन प्रतिशत अंतर, बोनस 2018-19 और सप्तम वेतन अंतर की धनराशि का भुगतान होना है।

इसमें शिक्षकों को 60 से 70 हजार रुपये तक मिलने हैं। लापरवाही के चलते अब उन्हें अगले ग्रांट का इंतजार करना पड़ेगा। गड़बड़ी किस स्तर पर हुई है यह सबको पता है। सीमा पांडेय वित्त एवं लेखाधिकारी के अनुसार शासन से कुल बजट का 67 प्रतिशत धनराशि मिली थी। ऐसे में जिन ब्लॉकों से पहले प्रपत्र मिल गए, उन्हें भुगतान कर दिया गया है। 25 तक वेतन भी के खातों में भेज दिया जाएगा। वही इस मामले में बीईओ की तरफ से कोई बयान नही आया है कि उक्त गड़बड़ी कैसे हुई।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार