• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आश्रम में भोजन के बाद 40 छात्राएं बीमार, नमूने सील

Posted on: Wed, 07, Aug 2019 9:57 AM (IST)
आश्रम में भोजन के बाद 40 छात्राएं बीमार, नमूने सील

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) रायबरेली जिले में रैन गांव में स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (आश्रम पद्धति विद्यालय) में मंगलवार की सुबह भोजन करने के बाद 40 छात्राएं बीमार हो गईं। आनन-फानन में छात्राओं को अस्पताल भेजा गया। सूचना पर डीएम नेहा शर्मा अस्पताल पहुंचीं और बच्चों के स्वास्थ्य का हाल लिया। उन्होंने स्कूल पहुंचकर खाद्य पदार्थों के नूमने भी भराए। डीएम ने इस पूरे प्रकरण की जांच शुरू करा दी है।

रैन गांव में समाज कल्याण विभाग की ओर से जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय संचालित है। इसमें कक्षा 6 से 12 तक की करीब 350 छात्राएं अध्यनरत हैं। विद्यालय आवासीय है। मंगलवार की सुबह 10 बजे छात्राओं को भोजन में राजमा, चावल तथा रोटी दी गई। खाना खाने के एक घंटे बाद से ही छात्राओं के पेट में तेज दर्द शुरू हो गया। सभी छात्राएं दर्द से छटपटाने लगीं। एक साथ इतने बच्चों के पेट में दर्द को देखकर विद्यालय प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। इसकी सूचना विद्यालय प्रशासन ने उच्चाधिकारियों को दी। 108 एंबुलेंस से सभी छात्राओं को बछरावां सीएचसी में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से बीमार 15 छात्राओं को जिला अस्पताल भेज दिया गया।

खाने में गड़बड़ी की आशंका

सीएचसी बछरावां के अधीक्षक डॉ एके जैसर ने बताया कि बच्चों के खाने में या तो कोई गड़बड़ी हो गई है या फिर वहां का पानी दूषित होगा। उन्होंने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। 15 बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। डॉ जैसर ने बताया कि चिकित्सकों की एक टीम बना दी गई है। सभी छात्राओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। बीमार बच्चो मे पूनम श्रीवास्तव, प्रियंका शर्मा, करिश्मा, नैंसी, सौम्या, अंशिका, मोहिनी, सोनी, अल्वी, सिम्मी, कल्पना, अपेक्षा, मुस्कान, रिया, सोनल, नैंसी, शिवानी, सौम्या, आलिया, प्रीति, मोहिनी, शालिनी, काजल, अंजली, रोशनी, शालिनी, पूजा, संजना, अर्पिता, रिया, नैंसी सीमा, स्नेहा, अनुष्का, अफसाना बानो,पूनम सहित 40 छात्राएं बीमार हुई है।

जिन 15 छात्राओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया, उनमें शालिनी, अंजली, रिया, पूनम, मुस्कान, पूनम श्रीवास्तव, सांवलिया, सौम्या, रोशनी, मोहिनी, स्नेहा, नैंसी आदि शामिल हैं। एक साथ 40 छात्राओं के बीमार होने की खबर मिलते ही डीएम नेहा शर्मा बछरावां सीएचसी पहुंचीं। उनके साथ एसपी सुनील कुमार सिंह भी थे। उन्होंने बालिकाओं का हालचाल लिया। इसके बाद वे विद्यालय पहुंचीं तथा मंगलवार को बने भोजन राजमा, चावल तथा रोटी के सैंपल अपने सामने सील कराए तथा प्रयोगशाला जांच के लिए भेजवाया। उन्होंने कहा कि खाने की जांच की जा रही है यदि खाना दूषित पाया गया या फिर किसी और स्तर से लापरवाही बरती गई है तो जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।