• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

लाखों की स्मैक के साथ दो दम्पत्ति समेत 6 गिरफ्तार

Posted on: Thu, 12, Sep 2019 4:51 PM (IST)
लाखों की स्मैक के साथ दो दम्पत्ति समेत 6 गिरफ्तार

उत्तराखण्ड डेस्कः (कुंदन शर्मा) काशीपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत लाखों रुपए की स्मैक के साथ दो दंपत्ति समेत आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक इनोवा कार भी बरामद की है। अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक अंतरर्राष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत 4 लाख के करीब आंकी गई है।

काशीपुर कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र ने मामले का खुलासा किया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र ने कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह स्मैक बरेली से रिफाकत नाम के व्यक्ति के द्वारा मुरादाबाद लाई गई थी जहां से पुष्पक विहार कॉलोनी निवासी रेशमा पत्नी मोहम्मद अजहर के द्वारा चार लोगों को सप्लाई कर काशीपुर भेज दिया गया था। यहां पर चार लोगों के द्वारा बाकी 2 लोगों को इसमें खरीदने के लिए बुलाया गया था जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर सभी छह लोगों को मौके से धर दबोचा।

पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहल्ला किला निवासी अमीर अहमद पुत्र रईस अहमद और उसकी पत्नी फरजाना, मोहल्ला किला निवासी मो० जुनेद और बबलू पुत्र मोहम्मद अनीस और उसकी पत्नि शमीम जहां के अलावा थाना कुंडा के ग्राम मिस्सर वाला निवासी फिरोज खान पुत्र सिद्धा और पुष्पक बिहार कॉलोनी ढेला बस्ती निवासी नसरीन पत्नी मुस्तकीम शामिल है। पुलिस ने आमिर अहमद के पास से 21 ग्राम उसकी पत्नी फरजाना के पास से 18 ग्राम, मोहम्मद जुनैद के पास से साढे 7 ग्राम और उसकी पत्नी समीम जहां के पास से साढे़ 6 ग्राम, नसरीन के पास से 20 ग्राम और फिरोज खान के पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद की है।

पुलिस ने इनके पास से यूके 07 4219 नामक एक इनोवा कार भी बरामद की है। पुलिस इन सभी से गहराई से पूछताछ कर रही है। यह सभी कृपा से पकड़ी गई कुल 85 ग्राम स्मैक के अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में आंकी गई है। एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि काशीपुर क्षेत्र में महिलाओं को ढाल बनाकर स्मैक के काले काले कारोबरियो के द्वारा स्मैक की सप्लाई जमकर की जा रही है। उनके मुताबिक इस धंधे में लिप्त सभी की संपत्ति की जांच तथा आपस में कॉल डिटेल के माध्यम से संपर्क का भी पता लगाया जा रहा है जिसके बाद इन सभी पर डीआईजी कुमाऊं के आदेशानुसार गैंगस्टर की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट अक्षय तृतीया के दिन एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने अतुल आटो प्रतिष्ठान का उद्घाटन सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय Lucknow: संतकबीर नगर बीएसए आफिस का बाबू रिश्वत लेते धराया Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार